रांची:लंबे समय से आंदोलन कर रहे होमगार्ड के जवानों ने शुक्रवार को अपने प्रदर्शन को उग्र करते हुए जगन्नाथपुर से पुंदाग जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया. सभी जवान बीच सड़क पर बैठकर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
आंदोलनकारी होमगार्ड के जवानों ने जगन्नाथपुर-पुंदाग सड़क को किया जाम, सरकार के खिलाफ नारेबाजी - होमगार्ड के जवानों का प्रदर्शन
राज्य में कार्यरत होमगार्ड के जवान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. शुक्रवार को होमगार्ड के जवानों ने प्रदर्शन को उग्र करते हुए रांची में जगन्नाथपुर से पुंदाग जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-रांचीः कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए होमगार्ड जवान, कई संस्थाओं की सुरक्षा पर संकट
आंदोलनकारियों की मांग है कि राज्य सरकार राज्य में सभी होमगार्डों को 365 दिनों तक काम मुहैया कराए और बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी होमगार्ड के जवानों को सुविधा दी जाए. आंदोलनरत होमगार्ड के जवानों ने गुरुवार से ही कार्य बहिष्कार कर दिया है और अपने आंदोलन को और भी उग्र करने में लग गए हैं, ताकि सरकार उनकी मांग पर संज्ञान लेने को मजबूर हो सके. जगन्नाथपुर से पुंदाग जाने वाली सड़क से जाम हटाने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची है, लेकिन आंदोलनरत गृह रक्षकों के जवान अपनी मांग पर अड़े हैं.