रांचीः 10 जून शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों के द्वारा प्राचीन काली मंदिर और हनुमान मंदिर को निशाना बनाते हुए क्षतिग्रस्त किया था. इसके विरोध में हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात किया और ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही राज्यपाल से आग्रह किया गया कि इन इलाकों में विशेष सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि 10 जून को हुए हिंसक घटना में मंदिरों को टारगेट कर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया. वहीं हिंदू परिवारों को भी निशाना बनाया गया है, इसलिए प्राचीन काली मंदिर और हनुमान मंदिर की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही चर्च रोड, गुदड़ी, हिंदपीढ़ी और लेक रोड के इलाके में रहने वाले हिंदू परिवारों के लिए विशेष सुरक्षा मुहैया कराई जाए. इस घटना के बाद क्षेत्र में रहने वाले हिंदू परिवारों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. विशेषकर हिंदू कार्यकर्ता को जिस प्रकार से धमकी दी जा रही है यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.