रांची:जिले के सबसे प्रभावित इलाका हिंदपीढ़ी अब कंटेनमेंट जोन से बाहर हो चुका है. कंटेनमेंट जोन से मुक्त होने के बाद हिंदपीढ़ी के लोगों ने राहत की सांस ली है. जिला प्रशासन ने हिंदपीढ़ी के सभी इलाकों से बैरिकेडिंग हटा दिया है.
कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए हिंदपीढ़ी को रांची जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. कंटेनमेंट जोन होने के कारण पूरा हिंदपीढ़ी पिछले दो महीने से सील था. 31 मार्च को झारखंड में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज हिंदपीढ़ी से ही मिला था. जिसके बाद पहले कर्फ्यू लगाई गई और उसके बाद हिंदपीढ़ी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आवाजाही बंद कर दी गयी थी. ऐसे में लंबे समय के बाद कंटेनमेंट जोन से मुक्त किए जाने के बाद सोमवार को वहां के स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.
हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने से पहले लगातार जिला प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर कांटेक्ट स्क्रीनिंग का काम किया गया. साथ ही संभावित कोरोना संक्रमित के लक्षण वाले लोगों की जांच भी की गई. जिसके बाद सभी नेगेटिव निकले. ऐसे में हिंदपीढ़ी के पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करते हुए बैरिकेडिंग को भी हटा दिया गया है. जिसके बाद अन्य इलाकों की तरह वहां भी लोग आवाजाही कर रहे हैं और दिनचर्या सामान्य हो रही है. हालांकि जिला प्रशासन के गाइडलाइन का भी पालन करने पर भी जोर दिया जा रहा है.