रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं और वहां पर उनके कई कार्यक्रम भी रहे हैं. दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भारत निर्वाचन आयोग को अधिवक्ता के माध्यम से पत्र लिखा है और वहां उन्होंने निवेदन किया है लीज आवंटन मामले (Hemant Soren Office of Profit Case) को लेकर आयोग का जो भी मंतव्य है उसकी कॉफी जल्द ही उपलब्ध करा दी जाए. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा संविधान के नियम के अनुसार अगर किसी तरह का दोष सिद्ध होता है तो उसका मंतव्य तत्काल उन्हें उपलब्ध कराया जाए.
ये भी पढ़ें-आखिर हेमंत सोरेन के दिल में क्या है, सीएम के दिल्ली दौरे पर गर्म हुई झारखंड की राजनीति
आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन 15 सितंबर को राज्यपाल से मिले थे और राज्यपाल को भी पत्र देकर उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले को लेकर दिए गए निर्णय के आदेश की प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. 15 सितंबर को राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली रवाना हो गए थे और शुक्रवार को उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया है. उनके ऊपर जो भी मामला बनता है या आयोग का जो मंतव्य है उसे तत्काल उन्हें उपलब्ध कराया जाए.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस तरीके की स्थिति हेमंत सोरेन के मामले को लेकर बनी हुई है अगर जल्द इस पर राज्यपाल और निर्वाचन आयोग कोई फैसला नहीं देता है तो हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं. सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा जोरों से है राजनीतिक अस्थिरता और रोज हो रही राजनीतिक बहस से निजात के लिए हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं.