झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM हेमंत सोरेन की दो टूक बात- जिसकी जो है जिम्मेदारी उसे निभाना होगा, बीजेपी ने कहा- केवल है दिखावा - हेमंत सोरेन का बड़ा बयान

रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों पर बात करते हुए कहा कि जिसकी जो जिम्मेदारी है, उसे हर हाल में निभानी पड़ेगी. उन्होंने कहा है कि धीरे-धीरे बहुत सी चीजें देखने को मिलेगी.

CM हेमंत सोरेन ने की दो टूक बात- जिसकी जो है जिम्मेदारी उसे निभाना होगा, बीजेपी ने दी अपनी प्रतिक्रिया
हेमंत और आदित्य साहू

By

Published : Jan 17, 2020, 4:11 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि सरकार में जिसकी जो जिम्मेदारी है, उसे हर हाल में पूरा करना होगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जनता के बीच जाने का निर्देश दिया गया है, यह बिल्कुल सही है. जिसकी जो जिम्मेदारी है उसे हर हाल में निभानी पड़ेगी.

देखें पूरी खबर

दरअसल राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हेमंत सोरेन से जब यह पूछा गया कि सरकार बुधवार और शनिवार को आपके द्वार कार्यक्रम संचालित करने जा रही है. इसी बाबत सीएम ने यह जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आगे और भी चीजें होंगी, धीरे-धीरे बहुत सारी चीज है देखने को मिलेगी.

और पढ़ें- शुगर मरीजों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा 'शुगर फ्री' आलू

सीएस ने गुरुवार को डीसी और डीडीसी को दिए निर्देश

गुरुवार को मुख्य सचिव डीके तिवारी ने जिलों के अधिकारियों को प्रखंड और पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याएं जानने का निर्देश दिया है. चीफ सैक्रेट्री ने साफ तौर पर कहा कि बुधवार को जिले के डिप्टी कमिश्नर और शनिवार को डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर खुद वहां मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे. सीएस ने इस बाबत सभी जिलों के डीसी को निर्देश भी दे दिया है.

बीजेपी का दावा पहले भी अधिकारी जाते रहे हैं गांव

वहीं बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में भी सचिव स्तर के अधिकारी प्रखंड और पंचायतों में जाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि उनके कार्यकाल में भी अधिकारी गांव में जाएंगे. अब देखना यह है कि यह मात्र घोषणा रह जाती है या फिर समय आगे बदलेगा. साहू ने कहा कि यह बात भी सुनने में आ रही है कि कई अधिकारी अपना पदभार ग्रहण करने में हिचक रहे हैं. उन्होंने कहा कुछ ऐसे अधिकारियों का नाम भी सामने आया जो कथित तौर पर लूट में शामिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैसे अधिकारियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि झारखंड में भ्रष्टाचार और लूट जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details