झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- महामारी को हल्के में न लें राज्यवासी, जरूरत के अनुरूप सरकार लेगी निर्णय

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि दवा भी है और कोरोना संक्रमण भी बढ़ रहा है. कोरोना वैक्सीन लेने के साथ साथ सतर्कता भी बरतने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने आम जनता से अनुरोध करते हुए कहा है कि आपलोग सावधानी से रहें और कोरोना संक्रमण को हल्के में नहीं लें.

रांची
झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By

Published : Apr 4, 2021, 11:32 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 8:26 PM IST

रांचीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि दवा भी है और कोरोना संक्रमण भी बढ़ रहा है. कोरोना वैक्सीन लेने के साथ साथ सतर्कता भी बरतने की जरूरत है. वैश्विक महामारी कोरोना को लोग हल्के में नहीं लें.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में शनिवार को मिले कोरोना के 873 नए संक्रमित, रांची में 472 नए मरीज की पुष्टि

सरकार की ओर से जारी निर्देश का करें पालन

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को हल्के में नहीं लें और सरकार व प्रशासन को सहयोग करें. सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि लोग अपने-अपने तरीके से बयान दे रहे हैं, लेकिन उनकी नजर पूरे राज्य पर है. सरकार समय और परिस्थिति के अनुरूप आदेश-निर्देश जारी करेगी. उन्होंने कहा कि आदेश अपनी जगह हैं, लेकिन आम जनता से अनुरोध है कि वे सावधानी से रहें और कोरोना संक्रमण को हल्के में नहीं लें.

शनिवार को राज्य में मिले कोरोना संक्रमितो की स्थिति

बोकारो: 29 नए मरीजों की पुष्टि

दुमका: 23 संक्रमित मरीज

जामताड़ा: 21 मरीजों की पुष्टि

रामगढ़: 20 मरीजों की पुष्टि

साहिबगंज: 11 मरीजों की पुष्टि

चाईबासा: 16 मरीजों की पुष्टि

पाकुड़: 18 मरीजों की पुष्टि

कोडरमा: 14 मरीजों की पुष्टि

खूंटी: 13 मरीजों की पुष्टि

हजारीबाग: 32 मरीजों की पुष्टि

Last Updated : Apr 5, 2021, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details