रांचीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सत्ता जाने के बाद विपक्ष के आंखों पर अंधेरा छाया हुआ है. जिसके कारण राज्य में हुए विकास कार्य उन्हें नजर नहीं आ रहे हैं.
CM ने कसा तंज, कहा- सत्ता जाने से भाजपा के आंखों पर छाया है अंधेरा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सत्ता जाने के बाद विपक्ष की आंखों पर अंधेरा छाया हुआ है. जिसके कारण राज्य में हुए विकास कार्य उन्हें नजर नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःझारखंड विधानसभा का बजट सत्रः कोविड-19 के गाइडलाइन का रखा जा रहा है ख्याल
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में वहीं पढ़ा हैं, जो काम जमीन पर उतरा जा चुका है. संक्रमणकाल में जो काम हुए हैं, उसका छोटा सा यह झलक है. सरकार को काम करने के लिए अभी लंबा समय है. इस बजट पर सबकी नजर हम पर है और हमारी नजर राज्य की जनता पर हैं, जिसे ध्यान रखा जायेगा. राज्य में अधिकारियों के हो रहे तबादले पर बीजेपी की ओर से उठाये जा रहे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे साथ आ जायें और सहयोग करें कैसे राज्य को चलाया जाये. गैस के दामों में लगातार हो रहे वृद्धि पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए भी विपक्ष क्या मुझे ही जिम्मेदार ठहरायेगा.