रांची: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे से वोटिंग जारी है. सभी दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. वोटों के समीकरण के हिसाब से बीजेपी और जेएमएम प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है, लेकिन तीसरे उम्मीदवार कांग्रेस के शहजादा अनवर के मैदान में आने से चुनाव दिलचस्प हो गया है. यूपीए के दोनों प्रत्याशियों की जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने खेमे के साथ विधानसभा में वोट डाला.
झारखंड राज्यसभा चुनाव में वोटों के गणित के आधार पर जेएमएम सुप्रीमों और पार्टी प्रत्याशी शिबू सोरेन और बीजेपी अध्यक्ष सह प्रत्याशी दीपक प्रकाश की जीत तय मानी जा रही है. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावा किया है कि बीजेपी पिच पर तो उतरी है, लेकिन क्लीन बोल्ड हो जाएगी. ऐसे में कई तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं.