रांची: हेमंत मंत्रिमंडल का बहुप्रतिक्षित विस्तार मंगलवार को राजभवन में हो गया. राज्यपाल ने जेएमएम के 5 और कांग्रेस के दो विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. जेएमएम से चंपई सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी, जगरनाथ महतो, जोबा मांझी और मिथिलेश ठाकुर ने मंत्री पद की शपथ ली, वहीं कांग्रेस से बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख को मंत्री बनाया गया है.
चंपई सोरेन, जेएमएम
चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हैं. चंपई आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले भी चंपई झारखंड सरकार में मंत्री रह चुके हैं. झारखंड टाइगर के नाम से वो जाने जाते हैं. 2019 में वो 6ठी बार विधायक बने हैं. पहली बार 1990 में सरायकेला सीट पर हुए उपचुनाव में चंपई सोरेन विधायक बने. तब वो निर्दलीय थे. 1995 में वो फिर सरायकेला से विधायक चुने गए. इस बार वो जेएमएम की टिकट पर विधायक बने. 1999 में वो सिंहभूम लोकसभा सीट चुनाव लड़े, लेकिन हार गए.
हाजी हुसैन अंसारी, जेएमएम
हाजी हुसैन जेएमएम के कद्दावर नेता हैं. हाजी हुसैन अंसारी के राजनीतिक करियर पर नजर डाले तो हाजी हुसैन 4 बार विधायक चुने गए हैं. 1995 और 2000 में जेएमएम के टिकट पर विधायक चुने गए. झारखंड सरकार में सहकारिता और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का पद संभाला. पिछली बार जब वो मंत्री बने थे तो वो एकमात्र मंत्री थे जो अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करते थे.
जगरनाथ महतो, जेएमएम
जगरनाथ महतो जेएमएम के तेज-तर्रार नेता हैं. क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. उनकी छवि जमीन से जुड़े नेता की है. उनका जन्म जनवरी 1967 में बोकारो के अलारगो में हुआ. उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. झारखंड आंदोलन से उपजे नेता हैं. अपनी आंदोलनकारी छवि की वजह से कई बार जेल जा चुके हैं.