झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड से खत्म होगा पलायन, झारखंड का केंद्र पर एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया: हेमंत सोरेन

पलामू में सीएम हेमंत सोरेन ने खतियान जोहार यात्रा को संबोधित किया (Hemant Soren addressed Khatian Johar Yatra ). इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में झारखंड से पलायन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे गरीबों और आदिवासियों को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं.

Hemant Soren addressed Khatian Johar Yatra at Shivaji Maidan in Palamu
Hemant Soren addressed Khatian Johar Yatra at Shivaji Maidan in Palamu

By

Published : Dec 9, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 5:16 PM IST

पलामू:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू के शिवाजी मैदान में आयोजित खतियान जोहार यात्रा को संबोधित किया (Hemant Soren addressed Khatian Johar Yatra ). इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड से पलायन खत्म हो इसके लिए राज्य की सरकार ने संकल्प लिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने दावा किया कि अगले पांच वर्षों में राज्य से पलायन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और राज्य की एक भी व्यक्ति को मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना होगा. सरकार ने हर खेत तक पानी पहुंचाने का भी संकल्प लिया है.

ये भी पढ़ें:खतियान जोहार यात्रा में हेमंत की हुंकार, कहा- विकास की इतनी बड़ी लकीर खींची है कि जानने में लग जाएंगे सात पुश्त

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खतियान जोहार यात्रा की शुरुआत गढ़वा से की इसका दूसरा पड़ाव शुक्रवार को पलामू में था. खतियान जोहार यात्रा को सीएम मुख्यमंत्री ने करीब 45 मिनट तक संबोधित किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य की हालात विकास योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही साथ विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा है. इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख और मिथिलेश ठाकुर ने भी लोगों को संबोधित किया. खतियान जोहार यात्रा को संबोधित करने के बाद सीएम रांची के लिए रवाना हो गए.

देखें वीडियो




सीएम हेमंत सोरेन ने यहां जोहार यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि देर शाम देश के प्रधानमंत्री के साथ बैठक है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में वे देखेंगे कि झारखंड को कुछ मिलता है या फिर कुछ देना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वे संघीय ढांचा का सम्मान करते हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि जब वे सत्ता में आए तो राजस्व की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा में पाया गया कि राज्य का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार पर बकाया है, लेकिन इस पैसे को केंद्र की सरकार नहीं दे रही है. जांच में उन्होंने पाया था कि माइनिंग कंपनियों ने रैयती जमीन का तो मुआवजा दिया है, लेकिन सरकारी जमीन का मुआवजा दिया ही नहीं. इसी बारे बोलते हुए उन्होंने कहा कि गरीब की बेटी सबकी भौजाई वाला हाल है, जब पैसे मांगे जाते हैं तो तरह-तरह के बहाने बनाए जाते हैं. बकाया मांगने का नतीजा है कि आज कहीं जांच एजेंसियां सत्ताधारी लोगों के यहां छापेमारी कर रही है.


सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि मनरेगा घोटाला विपक्ष के कार्यकाल में होता है लेकिन जांच उनके कार्यकाल में हुई है. जांच एजेंसियों का जो सांप निकला है वह विपक्ष के दरवाजे तक भी जाएगा. सीएम ने कहा कि वह हर सवाल का जवाब देंगे और आंख में आंख मिलाकर सवाल का जवाब देंगे. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ रही है, लेकिन विपक्षी ये नहीं चाह रहा है. उन्हें डर सता रहा है कि आदिवासी दलित और पिछड़ा आगे बढ़ गए तो उनके घर के बर्तनों को कौन मांजेगा, माली कौन बनेगा, ड्राइवर कौन बनेगा. यह षड्यंत्रकारी लोग हैं जिनका दोहरा चेहरा है और आपस में लोगों को लड़वाना चाहते हैं. सीएम ने कहा कि यह व्यापारियों की जमात हैं जो सिर्फ लेना जानती है देना नहीं जानती है. सीएम ने सभी लोगों से मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ लेने की अपील की है.

Last Updated : Dec 9, 2022, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details