रांची: लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. सभी दल रेस हो चुके हैं. जनता की नजरों में नंबर वन बनने की होड़ मची हुई है. झारखंड के मुख्य विपक्षी दल जेएमएम ने दावा किया है कि पूरे प्रदेश में सोशल नेटवर्क पर हेमंत सोरेन से ज्यादा लोकप्रिय नेता कोई नहीं है.
Twitter पर लगेगी 'हेमंत की चौपाल', युवाओं से करेंगे बातचीत - झारखंड न्यूज
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रचार को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत पहले से सक्रिय हो गए हैं. जेएमएम ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन राज्य के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रचार को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत पहले से सक्रिय हो गए हैं. जेएमएम ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन राज्य के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. बहुत जल्द ही ट्विटर पर 'हेमंत की चौपाल' लगने वाली है. साथ ही उन्होंने कहा कि 13 मार्च को टि्वटर इंडिया कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. जिसमें युवा वर्ग के साथ-साथ बुद्धिजीवी लोग भी मौजूद रहेंगे.
जेएमएम के साथ-साथ कई अन्य राजनीतिक दल भी सोशल मीडिया पर सक्रिय है. अपने चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं.
आपको बता दें कि 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होगी. 23 मई को रिजल्ट आएगा.