रांची:करोना महामारी के दूसरे फेज में रांची महानगर कांग्रेस की टीम ने अच्छी पहल की है. टीम की ओर से बनाए गए कोविड-19 कंट्रोल रूम में जरूरतमंद फोन कर जरूरी जानकारी जुटा रहे हैं. यहां की टीम उनकी मदद भी कर रही है.
रांची में कांग्रेस की पहल, कोविड-19 कंट्रोल रूम से दी जा रही जानकारी
रांची महानगर कांग्रेस की टीम ने कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाया है. यहां से जरूरतमंदों को जरूरी जानकारी मिल रही है.
रांची में कांग्रेस की टीम जरूरतमंदों की कर रही सेवा
क्या बोले दीपक ओझा
कंट्रोल रूम में मौजूद दीपक ओझा ने कहा कि हम अपने अध्यक्ष से बात करके बहुत जल्द ब्लड डोनेशन कैंप और प्लाज्मा डोनेट करने की व्यवस्था भी करेंगे. वहीं रांची महानगर अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि सारे प्रखंड अध्यक्ष और महानगर की टीम निस्वार्थ भाव से काम कर रही है. महानगर टीम के जो साथी मदद में लगे हुए हैं, उनमें दीपक ओझा, ज्योति मथारु, काजल चक्रवर्ती, पिकलू, सोनल शांति, उदय प्रताप, अजय सिंह, अजय चौधरी, राजीव पांडे, और माही शामिल हैं.