रांचीः पिछले 7 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज एचईसी के मजदूर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान इन मजदूरों ने शुक्रवार की रात एचईसी प्रबंधन के खिलाफ थाली और ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ेंःHEC के मजदूरों ने जलाया प्रबंधन का पुतला, 6 महीने से नहीं मिला है वेतन
एचईसी के कर्मचारियों ने 30 नवंबर को सुबोध कांत सहाय के नेतृत्व में मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही 31 दिसंबर की रात को कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों में रहकर थाली बजाकर विरोध जताया और वेतन की मांग की. कर्मचारियों ने बताया कि केंद्र सरकार और एचईसी प्रबंधन जब तक मजदूरों के बकाये वेतन का भुगतान नहीं करती है, तब तक मजदूर अपने टूल डाउन स्ट्राइक को जारी रखेंगे.