झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः भारी बारिश से रिम्स के इमरजेंसी में भरा पानी, घंटों ठप रहा कामकाज

रांची में भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. कई जगहों पर जलजमाव देखा जा रहा है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के इमरजेंसी में जलजमाव से स्थिति काफी खराब हो गई. मरीजों के रजिस्ट्रेशन का काम घंटों बंद रहा.

रिम्स में पानी भरा
रिम्स में पानी भरा

By

Published : Jul 16, 2020, 12:32 PM IST

रांचीः बारिश का मौसम आते ही आफत शुरू हो चुकी है. सड़क के साथ-साथ कई जगहों पर जलजमाव देखा जा रहा है. मानसून में हो रही अत्यधिक बारिश का असर अब रिम्स अस्पताल में भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को रांची के सबसे बड़े अस्पताल के इमरजेंसी में जलजमाव की समस्या देखी गई.

इमरजेंसी में पानी घुसने की वजह से काउंटर पर मरीजों के रजिस्ट्रेशन का काम घंटों तक बाधित रहा, तो वहीं इमरजेंसी के भीतर पानी जाने से डॉक्टरों को भी इलाज करने में काफी समस्या हुई.

यह भी पढ़ेंःरांची में स्मार्ट पुलिसिंग के दावों की हकीकत, शिकायत लेकर थाने-थाने भटकता रहा साइबर ठगी का शिकार

बारिश कम होने के बाद धीरे-धीरे पानी को रिम्स में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा निकाला गया. इसके बाद फिर से बाधित काम को शुरू किया गया. रिम्स में पानी घुसने की समस्या वर्षों से देखी जा रही है. इसको लेकर पीएचई विभाग को भी सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक जलजमाव की समस्या लगातार बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details