झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - झारखंड में आंधी-तूफान और भारी बारिश की संभावना

झारखंड में मानसूनी बारिश लगभग सभी जिलों में रुक-रुक कर हो रही है. बीते 24 घंटों में झारखंड के कई जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिसमें दुमका सहित अनेक जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है.

झारखंड में अगले 5 दिनों  में  भारी बारिश की संभावना
Heavy rain likely in Jharkhand in next 5 days

By

Published : Jun 29, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 7:42 PM IST

रांची:झारखंड में मानसूनी बारिश लगभग सभी जिलों में रुक-रुक कर हो रही है, लेकिन अगले दो से तीन दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम का ताजा हाल बताते हुए रांची मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ एस डी कोटाल ने बताया कि बीते 24 घंटों में झारखंड के कई जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिसमें दुमका में 38.2 मिमी , सिमडेगा में 35.6 मिमी, खूंटी में 24.5 मिमी, सरायकेला खरसावां में 20.4 मिमी, रांची में 6.6 मिमी, जमशेदपुर में 9.4 मिमी और डाल्टनगंज में 6.8 मिमी रिकॉर्ड की गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा होगी जल्द, दूसरे दलों से आये नेताओं को मिल सकती है संगठन में जगह

3 जुलाई को सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना

झारखंड में 1 से 29 जून तक रेनफॉल की स्थिति देखी गई. हालांकि 6 जिलों में सामान्य से कम हुई है, जिसमें देवघर, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल हैं. बाकी बचे जिलों में रेनफॉल सामान्य से ऊपर रहा है. मौसम की जानकारी देते हुए डॉ एस डी कोटाल ने कहा कि 29 जून को झारखंड के लगभग सभी जिलों में बारिश होगी. 30 जून को कुछ जिले को छोड़कर सभी जिलों में बारिश होगी. 1 जुलाई को झारखंड में बारिश में कमी आ जाएगी. 2 जुलाई को झारखंड के कई जिलों में बारिश होगी और 3 जुलाई को झारखंड के सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.

कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी

2 और 3 जुलाई को झारखंड के उत्तरी पूर्वी जिले जैसे साहिबगंज, पाकुड़, दुमका और देवघर में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 3 जुलाई को भी झारखंड के गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही झारखंड में अगले 5 दिनों तक आंधी तूफान और बिजली की भी चेतावनी रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी की है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details