झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपोलो अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी के मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, याचिका निष्पादित

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में अपोलो अस्पताल में हुई वित्तीय गड़बड़ी की जांच को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने सीबीआई के जवाब पर अपनी संतुष्टि जताते हुए याचिका को निष्पादित कर दिया है.

hearings in jharkhand high court regarding apollo hospital case, अपोलो अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी के मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई
हाई कोर्ट

By

Published : Sep 12, 2020, 9:34 PM IST

रांचीः अपोलो अस्पताल में हुई वित्तीय गड़बड़ी की जांच को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुना. राज्य सरकार और सीबीआई के जवाब पर अपनी संतुष्टि जताते हुए याचिका को निष्पादित कर दिया है.

देखें पूरी खबर

याचिका निष्पादित

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने-अपने आवासीय कार्यालय से मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता अपने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से बताया गया कि सीबीआई जांच मामले में पूरी कर ली गई है. मामले में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई. जांच को पूर्ण कर लिया गया है. अदालत ने सीबीआई के जवाब पर अपनी संतुष्टि जताते हुए याचिका को निष्पादित कर दिया है.

और पढे़ं- नहीं बनी डीआईजी और एसएसपी की सहायक पुलिसकर्मियों से बात, दो घंटे की माथापच्ची के बाद वार्ता विफल

याचिकाकर्ता इनामुल हक ने अपोलो में गड़बड़ी की बात को लेकर और उसकी जांच की मांग करते हुए हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुनने के उपरांत सरकार के जवाब पर अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए अदालत ने याचिका को निष्पादित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details