झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 11 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

hearing postponed on lalu yadav bail petition
लालू यादव(फाइल फोटो)

By

Published : Aug 28, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 1:16 PM IST

11:06 August 28

रांचीः लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 11 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

देखें पूरी खबर

रांचीः बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में सीबीआई के अधिवक्ता की ओर से अदालत से समय की मांग की गई. अदालत ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई को आगे बढ़ा दी है. अब मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी. सुनवाई सीबीआई के अधिवक्ता के बीमार होने के कारण टाली गई है.

चारा घोटाला मामले में सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई आंशिक रूप से की गई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सीबीआई के अधिवक्ता ने अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई के अधिवक्ता ने समय की मांग की, जिसे देखते हुए अदालत ने मामले की सुनवाई को आगे बढ़ा दिया है, अब 11 सितंबर को सुनवाई होगी.

इसे भी पढ़ें-फिर गरजे तेज प्रताप यादव, कहा- JDU के आधे से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं

अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका
बता दें कि लालू प्रसाद की ओर से चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका दायर की गई है. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से समय की मांग की गई. अदालत में उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई को आगे बढ़ा दिया है. सीबीआई की विशेष अदालत से लालू प्रसाद को चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा दी गई है. देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में उन्हें साढ़े 3 साल की सजा दी गई थी. जिसमें उन्हें पहले ही बेल दे दी गई है. दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में 7 साल की सजा दी गई है, जिसमें पूर्व में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. वह दिसंबर 2017 से जेल में हैं. वर्तमान में बीमार होने के कारण रिम्स में इलाज करा रहे हैं.

Last Updated : Sep 16, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details