रांचीः बुधवार को करीब 40 लाख रुपए के टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में NIA की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. जिसमें PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप, अरुण गोप, नंदलाल स्वर्णकार, जितेंद्र कुमार, नवीन भाई पटेल सहित 10 के खिलाफ संज्ञान लिया गया है. अदालत ने NIA को 14 नवंबर को पुलिस पेपर प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.
मामला एनआइए 02/18 से जुड़ा है. नोटबंदी के समय बेड़ो थाना पुलिस ने 25.38 लाख के 500 और 1000 रुपए के नोट के साथ दिनेश गोप के सहयोगी और पेट्रोल पंप कर्मी को गिरफ्तार किया था. इस मामले में बेड़ो थाना पुलिस ने कांड संख्या 67/16 दर्ज किया था. टेरर फंडिंग से जुड़ा मामला होने के कारण 2 साल बाद एनआइए ने केस को टेकओवर कर लिया.