झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रोजेक्ट हाई स्कूल शिक्षक नियमितीकरण का मामला, झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई - Teacher regularization case will be heard in the competent bench

झारखंड हाई कोर्ट में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय शिक्षक नियमितीकरण मामले पर सुनवाई हुई. वहीं, इस दौरान अदालत ने मामले को एकसाथ सूचीबद्ध कर सक्षम बेंच गठित कर सुनवाई करने का निर्देश दिया है. अब मामले की सुनवाई सक्षम बेंच में होगी.

Hearing on project high school teacher regularization case
प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय शिक्षक नियमितीकरण मामले पर हुई सुनवाई

By

Published : May 21, 2020, 11:40 AM IST

रांची: प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में आंशिक सुनवाई के उपरांत याचिका को दूसरे सक्षम बेंच में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई दूसरे सक्षम बेंच में होगी.

प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के शिक्षकों की नियमितीकरण मामले में सरकार की ओर से दायर एलपीए याचिका पर सुनवाई हुई. वहीं, झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने-अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. वहीं, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता और अन्य अधिवक्ताओं ने अपने आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने संबंधित सभी मामले को एकसाथ सूचीबद्ध कर सक्षम बेंच गठित कर सुनवाई करने का निर्देश दिया है. अब मामले की सुनवाई सक्षम बेंच में होगी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 294, बुधवार को मिले 46 पॉजिटिव

बता दें कि प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में शिक्षक अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. हाई कोर्ट की एकल पीठ ने सभी शिक्षक को नियमित करने का आदेश दिया है. एकल पीठ के उसी आदेश को राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के युगल पीठ में चुनौती दी है. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी मामले को एकसाथ सूचीबद्ध कर सक्षम बेंच में सुनवाई करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details