झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Land Scam Case: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर हाई कोर्ट में 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई, सीएम के वकील ने डिफेक्ट हटाने के लिए मांगा था समय - रांची न्यूज

ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टल गई है. अब सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी. Hearing on CM Hemant Soren petition

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई
Hearing on CM Hemant Soren petition

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2023, 7:05 AM IST

Updated : Oct 6, 2023, 11:44 AM IST

रांचीः जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर आज (शुक्रवार) झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी, जो टल गई है. अब 11 अक्टूबर को मामले में सुनवाई होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वकील ने कुछ समय की मांग की. रिट याचिका में कुछ खामियां थी. वकील ने इसे हटाने के लिए समय मांगा. चार अक्टूबर को उनकी याचिका हाई कोर्ट में लिस्टिंग हुई है.

ये भी पढ़ेंः ईडी के समन के खिलाफ सीएम की याचिका की हुई लिस्टिंग, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की खंडपीठ करेगी सुनवाई

बता दें कि ईडी ने पांचवीं बार समन जारी करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन मुख्यमंत्री उस दिन भी पेश नहीं हुए. उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका होने का हवाला दिया. हालांकि बीजेपी ने कोर्ट में याचिका की लिस्टिंग होने से पहले उसमें डिफेक्ट होने की बात कही थी.

गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी और कारोबारी विष्णु अग्रवाल समेत कई लोग पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं. इसी मामले में ईडी को मुख्यमंत्री से पूछताछ करनी है. जिसके लिए ईडी ने उन्हें अब तक 5 बार समन भेजा है. लेकिन मुख्यमंत्री एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं.

4 अक्टूबर से पहले मुख्यमंत्री को 23 सितंबर को पेशी के लिए ईडी ने बुलाया था. उससे पहले 9 सितंबर को बुलाया गया था. 9 सितंबर से पहले 24 अगस्त को पेशी के लिए ईडी ने उन्हें बुलाया था. ईडी ने पहली बार मुख्यमंत्री को 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था. मुख्यमंत्री इनमें से किसी भी तारीख पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए. वो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए, वहां उन्हें हाई कोर्ट में जाने की बात कह कर उनकी याचिका खारिज कर दी गई. जिसके बाद उन्होंने ईडी के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की. जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होने वाली थी.

Last Updated : Oct 6, 2023, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details