रांची: जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ दायर मुकदमे की सुनवाई अब 7 सितंबर को होगी. मामले की सुनवाई के लिए विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार की अदालत ने मामले को 7 सितंबर के लिए एडजर्न कर लिया. उसी दिन तय होगा कि विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ केस बनता है या फिर नहीं. कोरोना महामारी को गाइडलाइन के अनुसार यह निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें-धनबादः BJP विधायक को जान का खतरा, गुमनाम पत्र ने फैलाई सनसनी
न्यायिक दंडाधिकारी एके गुड़िया की अदालत में केस दर्ज
डोरंडा निवासी योग शिक्षिका राफिया नाज ने विधायक एहसान अंसारी पर मानहानि, स्त्री लज्जा भंग करने और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के खिलाफ हिंसा को भड़काने सहित अन्य आरोप लगाया है. इसे लेकर रांची सिविल कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी एके गुड़िया की अदालत में केस दर्ज कराया गया था. मामला विधायक से जुड़े होने के कारण एमपी-एमएलए की विशेष अदालत दिनेश कुमार की अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां शिकायतवाद केस संख्या 6/20 दर्ज पर सुनवाई होगी.