झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूजा सिंघल के पति अभिषेक की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 4 नवंबर को, ईडी ने पेश किया जवाब

मनरेगा घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा की अग्रिम जमानत याचिका पर (Pooja Singhal husband Abhishek in ED court) ईडी की विशेष अदालत में आंशिक रूप से सुनवाई की गई. अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख चार नवंबर निर्धारित कर दी है.

Pooja Singhal husband Abhishek in ED courtEtv Bharat
पूजा सिंघल के पति अभिषेक की जमानत याचिका

By

Published : Sep 28, 2022, 7:22 PM IST

रांची: मनरेगा घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा (Pooja Singhal husband Abhishek in ED court) की अग्रिम जमानत याचिका पर ईडी की विशेष अदालत में आंशिक रूप से सुनवाई की गई. इस दौरान अदालत में ईडी की ओर से जवाब पेश किया गया. अदालत ने दोनों पक्षों की सहमति के बाद मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 4 नवंबर की तिथि निर्धारित कर दी है.

ये भी पढ़ें-जेल में बंद पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा पर एफआईआर, 90 लाख की ठगी का आरोप

मनरेगा घोटाले से संबंधित ईडी की चार्जशीट में पूजा सिंघल के साथ उनके पति अभिषेक झा का नाम भी है. उसके बाद अभिषेक झा ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, उसी याचिका पर सुनवाई हुई. इससे पहले ईडी कोर्ट ने अभिषेक झा को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट देने से इनकार कर दिया था और उनकी याचिका को खारिज कर दी थी.

बता दें कि मनरेगा घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. साथ ही इनके खिलाफ ईडी ने चार्जशीट भी दाखिल की है. अभिषेक झा पर मनरेगा घोटाले के पैसे का मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है. इस चार्जशीट पर ईडी कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए अभिषेक समेत सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details