झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमेरिकन नागरिक को टारगेट करने वाले साइबर अपराधी की जमानत याचिका पर सुनवाई, अदालत ने सरकार से मांगा जवाब - झारखंड हाईकोर्ट

अमेरिका के नागरिकों को टारगेट करने वाले धनबाद के साइबर अपराधी की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम की गई.

Hearing on bail plea of ​​cyber criminal targeting American citizen
झारखंड हाईकोर्ट

By

Published : Apr 8, 2020, 8:39 PM IST

रांची: अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत सरकार से मामले में जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 3 सप्ताह बाद होगी. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालती कार्यवाही में भाग लिए. सरकार के अधिवक्ता ने भी अपने घर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.

देखें पूरी खबर

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से सभी अपराधियों को जमानत देने की मांग की. वहीं सरकार के अधिवक्ता ने उनकी जमानत का विरोध करते हुए जमानत याचिका खारिज करने की मांग की. उनकी ओर से अदालत को बताया गया कि यह लोग अमेरिकन नागरिक को टारगेट बनाते थे. उन्हें फंसा कर उनसे पैसे ऐठते थे. उनके खिलाफ धनबाद में उनके ठिकाने से कई लैपटॉप, आईपैड और डेस्कटॉप बरामद किए गए हैं. यह लोग शाम के 6:00 बजे से लेकर और सुबह के 6:00 बजे तक यह काम करते थे.

ये भी पढ़ें: विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किलें बढ़ी, हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका की खारिज

बता दें कि धनबाद में अमेरिकन नागरिक को टारगेट कर साइबर क्राइम करने के मामले में सद्दाम हुसैन और अन्य 20 अपराधी पर साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं. उसी मामले में धनबाद की निचली अदालत में मामला चल रहा है. प्रार्थी ने धनबाद निचली अदालत में जमानत याचिका दायर की थी. निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया. प्रार्थी ने उसके बाद हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details