झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चारा घोटाला मामले की सुनवाई तेज, डोरंडा आरसी 47 में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और आरके राणा की हुई गवाही

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में अब तक के सबसे बड़े स्कैम यानी डोरंडा कोषागार से तकरीबन 138 करोड़ की अवैध निकासी के मामले पर सुनवाई तेज हो चुकी है. लगातार तेज हुई कोर्ट की कार्यवाही से इस बात का अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा मामले में भी जल्द फैसला आ सकता है.

लालू यादव (फाइल फोटो)
Hearing of famous fodder

By

Published : Jan 10, 2020, 4:21 PM IST

रांची:बहुचर्चित चारा घोटाला मामले को लेकर एक बार फिर रांची सीबीआई कोर्ट की चौखट पर नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस मामले से जुड़े डोरंडा कोषागार से तकरीबन 138 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में पॉलीटिशियंस के 313 का बयान दर्ज किया जा रहा है. इसी के तहत पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और आरके राणा शुक्रवार को एक बार फिर कोर्ट की दहलीज पर पहुंचे.

देखें पूरी खबर

138 करोड़ की अवैध निकासी
बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में अब तक के सबसे बड़े स्कैम यानी डोरंडा कोषागार से तकरीबन 138 करोड़ की अवैध निकासी के मामले पर सुनवाई तेज हो चुकी है. वहीं, शुक्रवार को पूर्व सांसद आरके राणा और जगदीश शर्मा की गवाही सीबीआई के स्पेशल जज सुधांशु कुमार रवि की अदालत में दर्ज की गई. चारा घोटाला से संबंधित आरसी 47 A/96 यानी डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का मामला अब तक का सबसे बड़ा फोडर स्कैम का मामला है, जिसमें तकरीबन 138 करोड़ की अवैध निकासी का लगभग 114 आरोपियों पर आरोप है.

ये भी पढ़ें-चारा घोटाला: डोरंडा कोषागार मामले में सुनवाई तेज, लालू यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

प्रोडक्शन वारंट जारी
इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और आरके राणा सहित तकरीबन 114 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं. केस में अभी 313 के बयान का स्टेज है, जल्द ही एक बार फिर लालू यादव को अपना बयान दर्ज कराने के लिए सीबीआई की ओर से कोर्ट लाया जा सकता है. हालांकि डोरंडा मामले में लालू बेल पर हैं, लेकिन अन्य मामलों में सजायाफ्ता होने की वजह से कोर्ट की तरफ से उनका प्रोडक्शन वारंट जारी है और कोर्ट के आदेश के मुताबिक लालू को कोर्ट लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय खेल घोटाला: आरोपी पूर्व खेल निदेशक पीसी मिश्रा को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ा झटका

लालू प्रसाद यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें
लगातार तेज हुई कोर्ट की कार्यवाही से इस बात का अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा मामले में भी जल्द फैसला आ सकता है. लिहाजा घोटाले से जुड़े पिछले सभी मामलों में दोषी करार दिए जा चुके लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details