रांची:बहुचर्चित चारा घोटाला मामले को लेकर एक बार फिर रांची सीबीआई कोर्ट की चौखट पर नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस मामले से जुड़े डोरंडा कोषागार से तकरीबन 138 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में पॉलीटिशियंस के 313 का बयान दर्ज किया जा रहा है. इसी के तहत पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और आरके राणा शुक्रवार को एक बार फिर कोर्ट की दहलीज पर पहुंचे.
138 करोड़ की अवैध निकासी
बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में अब तक के सबसे बड़े स्कैम यानी डोरंडा कोषागार से तकरीबन 138 करोड़ की अवैध निकासी के मामले पर सुनवाई तेज हो चुकी है. वहीं, शुक्रवार को पूर्व सांसद आरके राणा और जगदीश शर्मा की गवाही सीबीआई के स्पेशल जज सुधांशु कुमार रवि की अदालत में दर्ज की गई. चारा घोटाला से संबंधित आरसी 47 A/96 यानी डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का मामला अब तक का सबसे बड़ा फोडर स्कैम का मामला है, जिसमें तकरीबन 138 करोड़ की अवैध निकासी का लगभग 114 आरोपियों पर आरोप है.
ये भी पढ़ें-चारा घोटाला: डोरंडा कोषागार मामले में सुनवाई तेज, लालू यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें