रांची: टेरर फंडिंग मामले में आरोपी नक्सली मनोज यादव की आपराधिक अपील याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत में सोमवार को मामले की आंशिक सुनवाई जारी रही. मंगलवार को फिर सुनवाई होगी.
हाई कोर्ट में टेरर फंडिंग मामले में सुनवाई, कल फिर होगी - झारखंड हाई कोर्ट की खबरें
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा और न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत में टेरर फंडिंग मामले के आरोपी नक्सली मनोज यादव की आपराधिक अपील याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत में मामले की आंशिक सुनवाई जारी रही. मंगलवार को फिर सुनवाई होगी.
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा और न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत में टेरर फंडिंग मामले के आरोपी नक्सली मनोज यादव की आपराधिक अपील याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत में आंशिक सुनवाई हुई, सुनवाई जारी रही, मंगलवार को फिर मामले की सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें-रांचीः कोरोना से CID इंस्पेक्टर की मौत, झारखंड में अब तक 9 पुलिसकर्मियों की गई जान
बता दें कि टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की टीम जांच कर रही है, जिसमें नक्सली मनोज यादव को भी आरोपी बनाया गया है. उसी मामले में मनोज यादव की ओर से आपराधिक अपील याचिका दायर की गई है. उस याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत में मामले की सुनवाई जारी रही, मंगलवार को फिर सुनवाई होगी.