झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हुसैनाबाद विधायक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई, ED के विशेष न्यायालय में कोलकाता के सीए की हुई गवाही

पूर्व मंत्री कमलेश सिंह और उनकी पत्नी मधु सिंह से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को कोलकाता के सीए सुभाष कुमार अग्रवाल की गवाही हुई. उन्होंने अदालत को बताया कि कमलेश सिंह सीधे उनके संपर्क में नहीं थे.

Hearing in money laundering case related to Hussainabad MLA
हुसैनाबाद विधायक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई सुनवाई

By

Published : Jan 23, 2020, 11:37 PM IST

रांची: हुसैनाबाद विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश सिंह और उनकी पत्नी मधु सिंह से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का ईडी के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में सुनवाई चल रही है. इस मामले में गुरुवार को कोलकाता के सीए सुभाष कुमार अग्रवाल की गवाही हुई. इस दौरान कमलेश सिंह भी अदालत में उपस्थित रहे.

देखें पूरी खबर

सुभाष कुमार अग्रवाल ने अदालत को बताया कि कमलेश सिंह सीधे उनके संपर्क में नहीं थे, शेयर खरीद बिक्री करने वाली कंपनी यूमा व्यापार प्राइवेट लिमिटेड और ब्लूप्रिंट सिक्योरिटी लिमिटेड के कर्ता-धर्ता बृजेश भगत के माध्यम से कमलेश सिंह से 4100 शेयर खरीदे गए थे.

इसे भी पढ़ें:-कुख्यात नक्सली वासुदेव गंझू ने रांची एसएसपी के सामने डाले हथियार, आत्मसमर्पण नीति से हुआ प्रभावित

बता दें कि बृजेश किशोर भगत कमलेश सिंह से नगद लेकर चेक के माध्यम से शेयर बाजार में पैसा लगाता था. अधिकतर शेयर कैपिटल गेन स्कीम से जुड़े थे. शुक्रवार को भी सुभाष कुमार अग्रवाल की गवाही होगी. इससे पहले सीएस सत्य प्रकाश अग्रवाल ने गवाही दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details