झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू यादव को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, 19 फरवरी को हाई कोर्ट में अगली सुनवाई - fodder scam news

hearing in lalu yadav case
लालू यादव की जमानत याचिका पर हुई आंशिक सुनवाई

By

Published : Feb 12, 2021, 1:05 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 8:13 AM IST

13:49 February 12

सीबीआई ने मांगा समय

जानकारी देते लालू यादव के वकील

जमानत याचिका पर सुनवाई के बारे में जानकारी देते लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि हमारी तरफ से सारी चीजें मुहैया कर दी गईं हैं. सीबीआई के वकीलों ने कहा कि उन्हें भी कुछ ऑर्डर शीट फाइल करनी है, जिसके लिए समय दिया जाए, जिसके बाद कोर्ट ने एक सप्ताह का समय दिया है. वहीं प्रभात कुमार ने साफ कहा कि हमारी तरफ से सारी चीजें स्पष्ट हैं, अगली सुनवाई में फैसला जरूर आ जाएगा, क्योंकि लालू यादव अपनी आधी सजा काट चुके हैं. 

12:40 February 12

लालू यादव की जमानत याचिका पर हुई आंशिक सुनवाई

देखिए पूरी खबर

रांचीः लालू यादव की जमानत याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. कोर्ट ने 19 फरवरी को सुनवाई की अगली तारीख तय की है. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सभी दस्तावेज की सर्टिफाइड कॉपी के साथ 15 तारीख को जवाब पेश करने को कहा है.

चारा घोटाला का पूरा मामला

27 जनवरी 1996 को पश्चिम सिंहभूम जिले में पशुधन विभाग पर तत्कालीन उपायुक्त अमित खरे के छापे के दौरान पता चला कि चारा सप्लाई के नाम पर जिन कंपनियों को भुगतान किया गया था, उन कंपनियों का अस्तित्व ही नहीं था. जांच में अलग अलग कोषागारों से करीब 950 करोड़ रुपए का घोटाला पाया गया.

चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी

चाईबासा कोषागार से 37.7 करोड़ रुपए और 33.67 करोड़ रुपए की अवैध निकासी हुई थी. इस मामले में 3 अक्टूबर 2013 को सजा का ऐलान हुआ. दोनों मामले में लालू को 5-5 साल की सजा सुनाई गई. पहले मामले में 13 दिसंबर 2013 और दूसरे मामले में 9 अक्टूबर 2020 को हाईकोर्ट से जमानत मिली.

देवघर कोषागार केस

देवघर कोषागार से 84.53 लाख की अवैध निकासी हुई थी. इस मामले में 23 दिसंबर 2017 को सजा का ऐलान हुआ. लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई. 12 जुलाई 2019 को हाईकोर्ट ने लालू को जमानत दे दी.

दुमका कोषागार केस

दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ की निकासी हुई थी. 24 मार्च 2018 को सजा का ऐलान हुआ. कोर्ट ने लालू यादव को दो धाराओं में 7-7 साल की सजा सुनाई और 60 लाख का जुर्माना भी लगाया. इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान लालू यादव की ओर से अदालत में बताया गया था कि उन्होंने 42 महीने की अवधि जेल में पूरी कर ली है. इसलिए उन्हें जमानत दी जाए. इस मामले में 29 जनवरी को सुनवाई होनी है.

डोरंडा कोषागार केस

डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी का मामला है. सीबीआई की विशेष अदालत में इस केस की सुनवाई हेफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को हो रही है. 

23 दिसंबर 2017 से जेल में बंद हैं लालू

लालू यादव 23 दिसंबर 2017 से रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. उनका रांची के रिम्स में इलाज चल रहा था. फिलहाल वे दिल्ली एम्स में हैं. 2018 में वे दो बार जेल से बाहर आए. बेटे तेज प्रताप की शादी में उन्हें पैरोल मिला और कोर्ट ने इलाज कराने लालू को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी.

Last Updated : Feb 13, 2021, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details