रांची: राजधानी रांची के धुर्वा डैम में लगातार चारों तरफ से हो रहे अतिक्रमण के कारण डैम के अंदर जो पानी का स्रोत है, वह बंद होते जा रहा है, जिसके कारण पानी डैम में नहीं आ रहा है और जल में काफी कमी होते जा रही है. इस बिंदु पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से पूछा है कि, इस मामले में राज्य सरकार क्या कदम उठा रही है? कैसे सुधार होगा? 8 अप्रैल से पूर्व बताने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी.
धुर्वा डैम के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट चिंतित, सरकार से पूछा कैसे होगा सुधार?
धुर्वा डैम में हो रहे अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. डैम में हो रहे लगातार अतिक्रमण और डैम के बगल से रिंग रोड बनने के बाद डैम में आने वाली पानी का स्रोत बंद हो गया है. जिसे खोलने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई.
धुर्वा डैम में हो रहे अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. डैम में हो रहे लगातार अतिक्रमण और डैम के बगल से रिंग रोड बनने के बाद डैम में आने वाली पानी का स्रोत बंद हो गया है. जिसे खोलने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने अदालत को फोटो और वीडियो के माध्यम से जानकारी दी कि, वहां किस तरह से रिंग रोड बना है और अतिक्रमण चल रहा है? अगर इस पर रोक नहीं लगाया जाता है तो आने वाले दिनों में रांची के नागरिक को जल संकट का सामना करना पड़ेगा. अदालत ने उनके इस जवाब पर राज्य सरकार और रांची नगर निगम को अपना जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी.