झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रोन्नति की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में रांची विश्वविद्यालय के लेक्चरर से रीडर में टाइम बाउंड प्रमोशन की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. इस मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई.

hearings in jharkhand high court, झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई
हाई कोर्ट

By

Published : Aug 24, 2020, 7:51 PM IST

रांची: लेक्चरर से रीडर में टाइम बाउंड प्रमोशन की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार झारखंड लोक सेवा आयोग और रांची विश्वविद्यालय को मामले में विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है. सभी पक्षों के जवाब आने के बाद मामले पर आगे सुनवाई की जाएगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में रांची विश्वविद्यालय के लेक्चरर से रीडर में टाइम बाउंड प्रमोशन की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले में सुनवाई की. वहीं रांची विश्वविद्यालय की ओर से अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता झारखंड लोक सेवा आयोग के अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार, झारखंड लोक सेवा आयोग और रांची विश्वविद्यालय को शपथ पत्र के माध्यम से विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है.

और पढें-गिरिडीहः लंगूर की शव यात्रा, गाजे-बाजे के साथ किया अंतिम संस्कार

बता दें कि मांडर कॉलेज के लेक्चरर रह चुके श्रीमती एसबी बिन्हा और अन्य ने लेक्चरर से रीडर में प्रोन्नति की मांग को लेकर याचिका दायर की है. उसी याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने मामले में राज्य सरकार, रांची विश्वविद्यालय और झारखंड लोक सेवा आयोग को विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details