झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीटेक छात्रा हत्याकांड मामले पर अदालत में हुई सुनवाई, मजिस्ट्रेट और रिम्स के पैथोलॉजी डॉक्टर की दर्ज हुई गवाही

15 दिसंबर 2016 को बीटेक छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें मजिस्ट्रेट अनुज कुमार और धर्मेंद्र कुमार के साथ ही रिम्स के पैथोलॉजी चिकित्सक डॉ अनिल कुमार सिन्हा का बयान दर्ज हुआ.

Hearing in court on B.Tech student murder case in ranchi
कांसेप्ट इमेज

By

Published : Nov 29, 2019, 1:09 PM IST

रांची: सीबीआई के विशेष जज एके मिश्रा की अदालत में बीटेक छात्रा हत्याकांड में मजिस्ट्रेट अनुज कुमार और धर्मेंद्र कुमार के साथ ही रिम्स के पैथोलॉजी चिकित्सक डॉ अनिल कुमार सिन्हा का बयान दर्ज हुआ. डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने अभियुक्त राहुल राय उर्फ रॉकी राज उर्फ अंकित उर्फ राज श्रीवास्तव उर्फ आर्यन(23) और उसके माता-पिता का ब्लड सैंपल डीएनए जांच के लिए एकत्र किया था. उन्होंने अदालत में इसकी पुष्टि की.

छात्रा हत्याकांड में अभियोजन पक्ष की ओर से 30 गवाह बनाए गए हैं. फिलहाल अभी तक 24 गवाहों का बयान दर्ज हो चुका है. दिसंबर के पहले सप्ताह में सभी गवाहों का बयान दर्ज करा लिए जाएंगे. गौरतलब है कि बूटी बस्ती में 15 दिसंबर 2016 की देर रात बीटेक छात्रा की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-सावधान: रांची में घूम रहे अस्मत के लुटेरे, खुद करें अपनी सुरक्षा, पुलिस पर न करें भरोसा

22 जून को सीबीआई लखनऊ जेल से आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर रांची लेकर आई. 19 सितंबर को अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई. आरोपित राहुल बिहार के नालंदा जिले के एकंगरसराय का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details