रांची: छठी जेपीएससी के परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली दर्जनों याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में दूसरे दिन भी सुनवाई हुई. पूरे दिन अदालत में मामले पर सुनवाई होती रही. 5 फरवरी को भी मामले पर सुनवाई होगी.
इसे भी पढे़ं: लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में शुक्रवार को सुनवाई, सीबीआई ने की थी शिकायत
छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई जारी, 5 फरवरी को भी होगी सुनवाई
छठी जेपीएससी के परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली दर्जनों याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में दूसरे दिन भी सुनवाई हुई, लेकिन फैसला नहीं हो सका. इस मामले में 5 फरवरी को भी सुनवाई जारी रहेगी.
हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में छठी जेपीएससी परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली राहुल कुमार और अन्य डेढ़ दर्जन से अधिक याचिकाकर्ता की याचिका पर सुनवाई दूसरे दिन भी चलती रही. पूरे दिन सुनवाई हुई, लेकिन गुरुवार को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. अदालत ने तीसरे दिन भी सुनवाई जारी रखने का निर्णय लिया गया है. 5 फरवरी को फिर इस मामले पर सुनवाई होगी. कई याचिकाकर्ताओं की ओर से अपना पक्ष रखा गया है, कई याचिकाकर्ता की ओर से 5 फरवरी को पक्ष रखा जाना है.