रांची:कोरोना वैक्सीन आने के बाद स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने आवास पर पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि झारखंड में कोरोना के 1 लाख 62 हजार डोज प्राप्त हुए हैं. इसमें एक लाख 31 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण में वैक्सीन दी जाएगी और इसके अलावा झारखंड के मिलिट्री कैंप में भी मुहैया कराई जायेगी.
स्वास्थ्य मंत्री 16 जनवरी को वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत करेंगे, मुफ्त में टीका मुहैया कराने की अपील
रांची में आज कोरोना वैक्सीन आ गई है. इसके बाद स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से वार्ता की. जहां उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को खुद टीका लेकर महाअभियान की शुरुआत करेंगें. साथ ही केंद्र सरकार से मुफ्त में टीका मुहैया कराने की अपील की है.
कोरोना वैक्सीन की दूसरा खेप
वहीं स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि अगले 15 दिन में कोरोना वैक्सीन की दूसरा खेप आ जाएगी. उन्होंने बताया कि 28 दिन पर दूसरा डोज स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाएगा. उसके बाद फिर कोरोना के फ्रंट वारियर्स जैसे पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी जैसे लोगों को टीका लगाया जाएगा.
24 जिलों में वैक्सीन को पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू
वैक्सीन लगाने के लिए आईसीएमआर के दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है, जितने भी गाइडलाइन हैं उसको ध्यान में रखकर स्वास्थ्य कर्मी काम करेंगे. आज ही राज्य के 24 जिलों में वैक्सीन को पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसको लेकर राज्य के सभी जिले के सिविल सर्जन और उपायुक्तों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. 129 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जिसमें हमारे सभी सीएचसी और अनुमंडल अस्पताल शामिल हैं. स्वास्थ्यकर्मियों को पहले ही पूर्वाभ्यास करा दिया गया है ताकि टीकाकरण के समय किसी तरह की कोई परेशानी न हो सके.
इसे भी पढ़ें-हैदराबाद से दिल्ली पहुंची कोवैक्सीन की पहली खेप
नहीं है डरने की जरूरत
कोरोना के वैक्सीन से लोगों के मन में आ रहे डर और संशय को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि कोरोना से डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि यह जान बचाने के लिए वैक्सीन लाई गई है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोगों के डर को समाप्त करने की जरूरत हुई तो निश्चित रूप से वह कोरोना वैक्सीन लेने को तैयार रहेंगे.
केंद्र सरकार से अपील
वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से अपील करेंगे कि जिस प्रकार से उन्होंने बिहार चुनाव में वादा किया था कि लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त मुहैया कराई जाएगी, उसी प्रकार हम भी सरकार से अपील करते है कि झारखंड में भी लोगों को वैक्सीन मुफ्त मुहैया कराई जाए.