रांची:राजधानी के प्रोजेक्ट बिल्डिंग में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में जांच का दायरा बढ़ा है. इसी वजह से कोरोना पॉजिटिव संक्रमित लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. जो निश्चित रूप से एक चुनौती है, जिसका पूरी तत्परता के साथ राज्य सरकार सामना कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान ये भी पढ़ें-रांचीः पहचान छुपाकर रिम्स में भर्ती हुई कोरोना संक्रमित प्रसूती महिला, नहीं हुई FIR
कोरोना पॉजिटिव संख्या में बढ़ोतरी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फ्रंटलाइन में चाहे डॉक्टर हो या पारा मेडिकल स्टाफ हो, सभी में गजब का जोश है और उसी जेश और उमंग के साख वो काम कर रहे हैं. हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि निश्चित तौर पर मामले बढ़ रहे हैं क्योकि जांच का दायरा बहुत बढ़ा है. स्वभाविक रूप से पॉजिटिव संख्या ज्यादा मिल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जांच कराएं. उनमें जो भी लोग पॉजिटिव आ रहे हैं, उनको क्वारेंटाइन किया जाएगा और जल्द ठीक करने का प्रयास किया जाएगा. अगर जांच नहीं होगी तो फिर वायरस स्प्रीड होगा.