रांची:16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत को लेकर जहां लोगों के मन में संशय और डर बना बना हुआ है, वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों की चिंता और डर को देखते हुए बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेशन को लेकर डर और संशय बना हुआ है तो स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मैं सबसे पहले टीका लेने को तैयार हूं.
लोगों का डर मिटाने के लिए जरूरत हुई तो वैक्सीन मैं सबसे पहले लूंगा- बन्ना गुप्ता
रांची में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में डर का माहौल है. इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लोगों के डर को दूर करने के लिए उनसे पहले वो खुद टीका लगवाने के लिए तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडीः प्राइमरी टीचर से झारखंड के पहले मुख्यमंत्री तक का सफर
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया बयान
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बयान देते हुए कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के कप्तान होने के साथ मैं पहले एक स्वास्थ्य कर्मी भी हूं, इसीलिए मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि अगर वैक्सीनेशन को लेकर किसी के मन में थोड़ा भी शक और डर है, तो वो बेशक स्वास्थ्य मंत्री से साझा करें, उनके डर को दूर करने के लिए उनसे पहले वो खुद टीका लगवाने के लिए तैयार हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनता की सेवा के लिए और कोरोना वैक्सीनेशन का डर जनता के मन से हटाने के लिए वह प्रयोगशाला का पहला चूहा बनने के लिए तैयार हैं ताकि अगर किसी भी तरह की वैक्सीन में गड़बड़ी हो तो वह स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते पहले सामना करें.