रांचीःझारखंड में 14 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रयासरत दिख रहा है. इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का ध्यान आकृष्ट कराया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एक्सटेंशन किट, वीटीएम किट, पीपीइ किट, रेपिड टेस्टिंग किट सहित अन्य संसाधनों की मांग की है. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को राज्य के वर्तमान हालात की जानकारी दी.
3 जिलों से सटा है इटकी
इटकी में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा टेस्टिंग लैब लगाने से मना करने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आग्रह किया कि इटकी 3 जिलों से सटा हुआ जगह है. इसीलिए यहां पर आईसीएमआर को टेस्टिंग लैब लगाने की अनुमति दी जाए.
बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने इटकी में टेस्टिंग लैब लगाने से इसलिए इंकार किया है, क्योंकि यह रांची जिले में आता है और रांची जिले के रिम्स अस्पताल में टेस्टिंग लैब मौजूद है, इसीलिए एक जिला में दो जगहों पर टेस्टिंग लैब नहीं लगायी जा सकती, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इटकी रांची से 40 किलोमीटर दूर है और यह तीन जिलों से सटा हुआ है. इसीलिए यहां पर टेस्टिंग लैब लगाने की आग्रह को स्वीकार किया जाए.
ये भी पढ़ें-झारखंड में दो सप्ताह बढ़ सकता है लॉकडाउन, टास्क फोर्स ने भेजी राज्य सरकार को अनुशंसा
पीएमसीएच में टेस्टिंग लैब लगाने की प्रक्रिया पूरी
वहीं, उन्होंने धनबाद के पीएमसीएच में टेस्टिंग लैब लगाने की सभी प्रक्रिया पूरी होने की सूचना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को देते हुए आग्रह किया कि जल्द से जल्द धनबाद के पीएमसीएच में टेस्टिंग लैब को अप्रूवल दिया जाए ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों का जांच कर सकें.