झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आखिर क्यों रिम्स में मुख्यमंत्री की जगह स्वास्थ्य मंत्री को करना पड़ा PSA प्लांट का उद्घाटन - स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को सदर अस्पताल में PSA प्लांट का उद्घाटन किया. इसके बाद जैसे ही सीएम को पता चला कि गुरुवार को पीएम इसका उद्घाटन करने वाले हैं. तभी मुख्यमंत्री ने इस पर आपत्ति जताई और प्लान को कैंसिल कर दिया गया. सीएम रिम्स पहुंचे और सिर्फ कोबास मशीन का उद्घाटन कर वापस लौट गए. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स में PSA प्लांट का उद्घाटन किया.

PSA plant
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

By

Published : Oct 6, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 1:08 PM IST

रांची:बुधवार को झारखंड के 17 जिलों में पीएम केयर फंड से बने राज्य के 24 PSA प्लांट का उद्घाटन होना था. इसके लिए पूरी तैयारी भी की गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सबसे पहले रांची के सदर अस्पताल में इसका उद्घाटन किया और बाकी प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन करना था. लेकिन, इस बीच सीएम को पता चला कि गुरुवार को पीएम इसका उद्घाटन करने वाले हैं. तभी मुख्यमंत्री ने इस पर आपत्ति जताई और प्लान को कैंसिल कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के कार्यक्रम की बीजेपी विधायकों को नहीं है जानकारी, सिर्फ नाम चमकाने की लगी होड़

सीएम सदर अस्पताल से रिम्स आए और सिर्फ कोबास मशीन का उद्घाटन कर वापस लौट गए. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स में PSA प्लांट का उद्घाटन किया. साथ ही 10 मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया गोल मोल जवाब

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि बिना सभी योजनाओं(करीब 50 करोड़) का लोकार्पण किए बगैर मुख्यमंत्री क्यों वापस लौट गए, इस पर बन्ना गुप्ता ने गोल मोल जवाब देते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में ही योजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं.

पीएम केयर फंड से बने PSA प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने का भाजपा सांसद संजय सेठ और विधायक समरी लाल ने विरोध किया. भाजपा नेताओं का कहना है कि जब गुरुवार को प्रधानमंत्री PSA प्लांट का उद्घाटन करने वाले हैं तो मुख्यमंत्री पहले उसका लोकार्पण क्यों कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 7, 2021, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details