रांची:बुधवार को झारखंड के 17 जिलों में पीएम केयर फंड से बने राज्य के 24 PSA प्लांट का उद्घाटन होना था. इसके लिए पूरी तैयारी भी की गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सबसे पहले रांची के सदर अस्पताल में इसका उद्घाटन किया और बाकी प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन करना था. लेकिन, इस बीच सीएम को पता चला कि गुरुवार को पीएम इसका उद्घाटन करने वाले हैं. तभी मुख्यमंत्री ने इस पर आपत्ति जताई और प्लान को कैंसिल कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के कार्यक्रम की बीजेपी विधायकों को नहीं है जानकारी, सिर्फ नाम चमकाने की लगी होड़
सीएम सदर अस्पताल से रिम्स आए और सिर्फ कोबास मशीन का उद्घाटन कर वापस लौट गए. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स में PSA प्लांट का उद्घाटन किया. साथ ही 10 मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.