रांची: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बुधवार को रिम्स परिसर पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने प्लाज्मा डोनेट कर चुके चिकित्सकों को सम्मानित किया. साथ ही कहा कि डिपार्टमेंट में जितने भी योद्धा सेवा करते हुए मानवीय दृष्टिकोण से परमात्मा का काम कर रहे हैं और जिसने भी प्लाज्मा डोनेट किया है, वो सम्मान के काबिल हैं.
जनता से की अपील
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जितना भी स्टाफ कोरोना से जंग जीतने के लिए सेवा कर रहा है, उनकी शहादत हो नहीं भुलाया जा सकता है. मंत्री ने राज्य की जनता से अपील भी की है कि जो भी कोरोना पॉजिटिव होकर ठीक हो गए हैं, उन्हें प्लाज्मा डोनेट के लिए आगे आना चाहिए.
ये भी पढ़ें:लोकसभा में सांसद संजय सेठ की मांग, रांची-सिल्ली एनएच का जल्द हो निर्माण