झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बन्ना गुप्ता ने सीबीआई और ईडी को बताया तोता, कहा- बीजेपी हमें उससे कटवाना चाहती है - Jharkhand news

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीजेपी नेताओं के अरुण एक्का मामले को उठाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी तोता है और बीजेपी झारखंड में सत्तापक्ष को उससे कटवानी चाहती है.

Health Minister Banna Gupta
Health Minister Banna Gupta

By

Published : Mar 17, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 4:26 PM IST

बन्ना गुप्ता का बयान

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा विधायकों द्वारा भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विपक्ष द्वारा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का के भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाने पर कहा कि राज्य में जो लोग हाथी उड़ाए थे क्या वह भ्रष्टाचार नहीं था? बन्ना गुप्ता ने आगे कहा कि इस राज्य में जो टॉफी और टोपी की लूट हुई था, क्या वह सदाचार था? डैम चूहा खा गए वह क्या था? स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सवालिया लहजे में कहा कि पूर्व की सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ वह सदाचार था. विपक्ष को मालूम है कि ईडी और सीबीआई उसका तोता है. भाजपा उसके पास ले जाकर हमें कटवाना चाहती है.

ये भी पढ़ें:Ranchi News: एक-दूसरे के निशाने पर विधायक सरयू राय और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जानिए क्या हैं आरोप

स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राजीव अरुण एक्का गरीब का बेटा है, उन्होंने कितना बड़ा अपराध किया है जो विपक्ष हंगामा मचाए हुए है. उन्होंने जितना बड़ा अपराध किया है, उस हिसाब से उन्हें सजा मिल गया है. क्या हत्या में उसे जेल भेज दिया जाए. वहीं सरयू राय के भ्रष्टाचार को लेकर उठाये गए मुद्दें पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनके आरोप में कोई दम नहीं है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि वह कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता हम आंह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम.

टॉफी-टोपी घोटाले की एसीबी जांच हो चुकी है:वहीं, पूर्व की रघुवर दास सरकार में मंत्री रहे सरयू राय ने कहा कि बन्ना गुप्ता को भ्रष्टाचार पर बोलने का हक नहीं है, जमशेदपुर में वह भाजपा नेताओं के खिलाफ नहीं बोलते, भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ होते हैं. ऐसे में एक बार भी उन्होंने सार्वजनिक मंच से कंबल घोटाला, टॉफी घोटाला पर कुछ नहीं कहा है. सरयू राय कहा कि उन्होंने कई बार आवाज उठाई है, एसीबी जांच पूरी हो गयी है. अब बन्ना गुप्ता मुख्यमंत्री से कह कर सजा दिलवाएं.

Last Updated : Mar 17, 2023, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details