झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने संभाला अपना पदभार

झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में पद मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अपना पदभार ग्रहण किया. दोनों मंत्रियों ने पदभार ग्रहण करने के बाद विभाग को सुचारू तरीके से चलाने की बात कही.

रांचीः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने संभाला अपना पदभार
बन्ना गुप्ता और सत्यानंद भोक्ता

By

Published : Jan 31, 2020, 8:31 PM IST

रांचीः झारखंड सरकार में मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री के रूप में बन्ना गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया तो वही श्रम नियोजन मंत्री के रूप में सत्यानंद भोक्ता ने अपना पदभार ग्रहण किया. दोनों ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने-अपने विभागों को बेहतर रूप से चलाने और समन्वय स्थापित करने का भरोसा दिलाया.

देखें पूरी खबर

चिकित्सकों का दिल जीतने का होगा प्रयास

स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अपना पदभार ग्रहण करने के बाद बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे चिकित्सकों का दिल जीतने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि चिकित्सक मरीजों का दिल जीतने का काम करेंगे ताकि एक अच्छी और सुखद परंपरा का निर्माण हो सके. स्वास्थ विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है उनका प्रयास होगा जो भी मरीज हो उनका बेहतर इलाज हो सके ताकि वह मुस्कुराते हुए अपने घर जाएं. बन्ना ने कहा कि वे मानवीय दृष्टिकोण से काम करेंगे और अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से अलर्ट है.

और पढ़ें- झारखंड-बिहार में हाइवे लूट की घटनाओं का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 'विधायक गिरोह' के 9 अपराधी भेजे गए जेल

नियोजन मेला लगाएंगे

दूसरी तरफ हेमंत सरकार में श्रम नियोजन मंत्री के रूप में सत्यानंद भोक्ता ने भी अपना पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि जितने भी झारखंड में बेरोजगार युवा हैं उन्हें रोजगार दें और इसके लिए हर जिले में नियोजन कार्यालय खोलेंगे और नियोजन मेला लगाएंगे. उन्होंने कहा कि श्रमिक मजदूरों पर विशेष रूप से सरकार ध्यान देगी ताकि उनके विकास पर अधिक से अधिक ध्यान दिया जा सके. सत्यानंद ने कहा कि उनका फोकस होगा कि जो झारखंड से पलायन हो रहा है उसे रोका जाए. आगामी 100 दिन में उनका काम होगा कि रोजगार सृजन हो रहे पलायन रुके. इसके लिए उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों की 11 फरवरी को हमने बैठक बुलाई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details