रांचीः झारखंड सरकार में मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री के रूप में बन्ना गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया तो वही श्रम नियोजन मंत्री के रूप में सत्यानंद भोक्ता ने अपना पदभार ग्रहण किया. दोनों ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने-अपने विभागों को बेहतर रूप से चलाने और समन्वय स्थापित करने का भरोसा दिलाया.
चिकित्सकों का दिल जीतने का होगा प्रयास
स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अपना पदभार ग्रहण करने के बाद बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे चिकित्सकों का दिल जीतने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि चिकित्सक मरीजों का दिल जीतने का काम करेंगे ताकि एक अच्छी और सुखद परंपरा का निर्माण हो सके. स्वास्थ विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है उनका प्रयास होगा जो भी मरीज हो उनका बेहतर इलाज हो सके ताकि वह मुस्कुराते हुए अपने घर जाएं. बन्ना ने कहा कि वे मानवीय दृष्टिकोण से काम करेंगे और अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से अलर्ट है.