रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का लालू यादव से मुलाकात करने का चर्चा जोरों पर है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री से जब ईटीवी भारत की टीम ने लालू यादव यादव से मुलाकात करने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि राज्य कि किसी भी अस्पताल में इलाजरत मरीजों से मिलना मेरा अधिकार है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जब भी मैं रिम्स आता हूं तो स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते रिम्स के किसी भी क्षेत्र का भ्रमण कर सकता हूं और वहां का निरीक्षण कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि बुधवार को केली बंगलो में निरीक्षण करने के लिए पहुंचा था जहां पर मैंने पूरी व्यवस्था का जायजा लिया.
वहीं उन्होंने कहा कि लालू यादव से मुलाकात करना कोई मकसद नहीं था, बल्कि अगर अस्पताल में कोई भी मरीज भर्ती होता है तो उसकी हालत जाने के लिए मैं पहुंच सकता हूं. उन्होंने बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश का उदाहरण देते हुए कहा कि जब दीपक प्रकाश अस्पताल में भर्ती हुए थे तो मैं उनसे भी मिलने के लिए पहुंचा था, लेकिन लालू यादव से मिलने की बात को तूल देना कहीं से भी जायज नहीं है.