झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

6th JPSC मामले पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, HC ने आंसर शीट का पूछा स्टेटस

रांची में छठी जेपीएससी मामले पर सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जेपीएससी से उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन को लेकर जवाब तलब किया. मामले पर अगली सुनवाई 17 जून को रखी गई है.

6th JPSC मामले पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

By

Published : May 13, 2019, 11:20 PM IST

रांचीः सोमवार को छठी जेपीएससी मामले पर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और न्यायाधीश प्रशांत कुमार की अदालत में हुई. अदालत ने सुनवाई के दौरान जेपीएससी से पूछा कि छठीं जेपीएससी उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की स्थिति क्या है.

जवाब में जेपीएससी की ओर से कोर्ट को बताया कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है लेकिन अभी तक उत्तर पुस्तिका की जांच शुरू नहीं हुई है. मामले की अगली सुनवाई 17 जून को होगी. बता दें की प्रार्थी पंकज कुमार पांडे ने एकल पीठ के आदेश को हाईकोर्ट के युगल पीठ में चुनौती दी है. उस याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है.

ये भी पढ़ें-मतदान के बाद DC की पीसी, शांतिपूर्ण मतदान को लेकर किया धन्यवाद

सुनवाई के दौरान कोर्ट जेपीएससी से उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन से जुड़े सवाल जवाब किए जा रहे है. वहीं मामले को लेकर अगली सुनवाई 17 जून रखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details