रांचीः सोमवार को छठी जेपीएससी मामले पर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और न्यायाधीश प्रशांत कुमार की अदालत में हुई. अदालत ने सुनवाई के दौरान जेपीएससी से पूछा कि छठीं जेपीएससी उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की स्थिति क्या है.
जवाब में जेपीएससी की ओर से कोर्ट को बताया कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है लेकिन अभी तक उत्तर पुस्तिका की जांच शुरू नहीं हुई है. मामले की अगली सुनवाई 17 जून को होगी. बता दें की प्रार्थी पंकज कुमार पांडे ने एकल पीठ के आदेश को हाईकोर्ट के युगल पीठ में चुनौती दी है. उस याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है.