झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Amrit Bharat Station Yojana: 355 करोड़ की लागत से नये लुक में दिखेगा हटिया स्टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन का भी चयन हुआ है. 355 करोड़ की लागत से इस स्टेशन का कायाकल्प होगा. स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधा की व्यवस्था की जाएगी.

Renovation of Hatia Railway Station
Renovation of Hatia Railway Station

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 9:54 PM IST

रांची: आनेवाले समय में रांची का हटिया स्टेशन बदला बदला सा दिखेगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हटिया रेलवे स्टेशन को अत्यधिक सुविधा से लैस करने की तैयारी की गई है, जिस पर 355 करोड़ खर्च होंगे. केन्द्र सरकार अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुर्नविकास के लिए देशभर के 1309 से अधिक चयनित रेलवे स्टेशनों में हटिया को भी शामिल किया गया है. इस योजना के तहत रांची रेल मण्डल के 15 स्टेशनों को पुनर्विकास के लिए चयनित किया गया है.
हटिया स्टेशन महत्वपूर्ण ट्रेनों का टर्मिनल स्टेशन है तथा बिरसा मुंडा हवाई अड्डे, रांची शहर, ग्रेटर रांची और स्मार्ट सिटी जैसे विकास स्थलों के समीप है.

ये होगी सुविधाएं

  1. स्वच्छ प्लेटफॉर्म और गिट्टी रहित ट्रैक
  2. मुफ्त वाई-फाई
  3. आपातकालीन पावर बैकअप
  4. स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए “एक स्टेशन-एक उत्पाद” कियोस्क
  5. छत पर सोलर पैनल
  6. वर्षा जल संचयन एवं जल संरक्षण
  7. अग्निशमन व्यवस्था


इस तरह बदलेगा हटिया स्टेशन का स्वरूप:हटिया स्टेशन का नया स्टेशन भवन 10,200 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा. स्टेशन परिसर में यात्रियों के आवागमन के लिए अलग-अलग आगमन एवं प्रस्थान क्षेत्र और उनकी सुविधा के लिए एयर कॉनकोर्स का भी निर्माण किया जाएगा. शहर के दोनों किनारों का एकीकरण करते हुए रेलवे ट्रैक के पूर्व और पश्चिम दोनों तरफ स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण होगा. स्टेशन के दोनों तरफ सर्कुलेटिंग क्षेत्र में सुधार एवं पर्याप्त पार्किंग सुविधाएं प्रदान की जाएगी जिससे स्टेशन पर आवागमन एवं यातायात सुचारु रूप से हो सके.

सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत विशाल कॉनकोर्स का एरिया 38 मीटर लंबाई और 36 मीटर चौड़ाई का निर्माण होगा जिसमें एक ही स्थान पर विश्व स्तरीय सुविधाओं और यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रिटेल शॉप, कैफेटेरिया एवं मनोरंजक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. स्टेशन परिसर में विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र, एग्जीक्यूटिव लाउंज, बिजनेस मीटिंग एरिया भी होंगे. साथ ही बेहतर यात्री सूचना प्रणाली एवं यात्रा संबंधी सभी प्रकार की जानकारी के लिए साइन बोर्ड और डिजिटल डिस्प्ले लगाए जाएंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर प्रयाप्त एफओबी, लिफ्ट और एस्केलेटर लगाया जाएगा. इसके अलावे निशक्त यात्रियों के लिए सारी सुविधा प्रदान की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details