झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: 21 मई को झारखंड से निकलेगा हज यात्रियों का पहला जत्था, विमान सेवा पर अभी भी संशय बरकरार - हज यात्रा

झारखंड से हज यात्रा के लिए पहला जत्था 21 मई को निकलेगा. इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. हज कमेटी और सरकार ने मिलकर मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं. बावजूद इसके विमान सेवा को लेकर संशय बरकरार है.

Haj pilgrimage start in Jharkhand
Haj pilgrimage start in Jharkhand

By

Published : May 11, 2023, 10:30 PM IST

जानकारी देते संवाददाता हितेश चौधरी

रांची:कोरोना काल के बाद झारखंड में एक बार फिर से हज यात्रा शुरू हो रही है. 21 मई से झारखंड में हज यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. इसके लिए हज भवन ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है. इस वर्ष हज यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार की बात करें तो हज यात्रा के लिए झारखंड से कुल 2800 यात्रियों ने अपना निबंधन कराया है. जिनमें से 2400 लोग रांची से उड़ान भरेंगे, जबकि 400 लोग कोलकाता से हज यात्रा के लिए जाएंगे. 21 मई से हज यात्रा की शुरुआत हो रही है, जो 6 जून तक चलेगी.

यह भी पढ़ें:Centre Abolishes VIP Quota For Hajj : सरकार ने हज का 'वीआईपी कोटा' खत्म करने का फैसला किया

झारखंड सरकार की तैयारियों की बात करें तो कडरु स्थित हज हाउस में हाजियों के लिए ट्रेनिंग कैंप चलाए जा रहे हैं. हज हाउस में हो रही तैयारी को लेकर झारखंड राज्य हज समिति के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जिया उल अंसारी ने बताया कि 21 मई को हज यात्रा का पहला जत्था रवाना होगा. इसके लिए हज हाउस में स्वास्थ्य संबंधी टीकाकरण व्यवस्था भी कराए गए हैं. इसके अलावा प्रशिक्षकों की तरफ से प्रत्येक जिले में जाने वाले हाजियों को प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 21 मई को जाने वाले हाजियों को 19 मई से ही हज हाउस पहुंचना है. 2 दिन पहले हज हाउस पहुंचने वाले हाजियों के रहने और खाने के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. हज हाउस प्रबंधन की तरफ से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मक्का मदीना जाने वाले हाजियों को तीन लाख 85 हजार रूपये जमा कराए जा रहे हैं, जिसमें उनके आने-जाने के किराए के साथ-साथ मक्का मदीना में होने वाले अन्य खर्च की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

झारखंड के हाजियों के साथ ना हो राजनीति- इरफान अंसारी: हज हाउस में हो रहे इंतजाम को लेकर हज समिति के चेयरमैन और विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इस वर्ष हज यात्रा करने वाले हाजियों में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है. हाजियों की उमंग को देखते हुए उनके तरफ से भी वह सारे प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे हज यात्रियों को मक्का मदीना का सफर करने में आसानी हो. उन्होंने कहा कि बतौर चेयरमैन सभी हाजियों को संदेश देकर यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस वर्ष हज पर जाने वाले सभी यात्री निश्चिंत होकर हज पर जाएं, क्योंकि झारखंड राज्य से जाने वाले सभी यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल सरकार रखेगी.

विमान सेवा को लेकर केंद्र सरकार की ओर से नहीं आया कंफर्मेशन:वहीं दूसरी और उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि झारखंड सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से मक्का मदीना जाने वाले सभी हाजियों के लिए मुकम्मल इंतजाम कर लिए गए हैं, लेकिन अभी तक रांची से मक्का जाने के लिए सीधी विमान सेवा को लेकर केंद्र सरकार की ओर से कंफर्मेशन नहीं आया है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि जब तक फ्लाइट का कंफर्मेशन नहीं होता, तब तक यह कहना मुश्किल होगा कि यात्रियों को हज जाने के लिए रांची से सीधी सेवा मक्का मदीना तक दी जाएगी.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से सभी योजनाओं में भाजपा की सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है, ऐसे में उन्हें डर है कि कहीं मक्का मदीना जाने वाले यात्रियों के पैसों का भी गबन ना हो जाए. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि इस वर्ष झारखंड से जाने वाले हाजियों को किसी भी तरह की परेशानी होती है तो वह केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सवाल खड़े करने से पीछे नहीं हटेंगे.

यह भी पढ़ें:हज यात्रियों को बड़ी राहत, एक लाख रुपये हज हुआ सस्ता, उम्र सीमा भी हुई समाप्त

गो फर्स्ट एयरलाइन कंपनी को दी गई है हाजियों को ले जाने की जिम्मेदारी:बता दें कि इस वर्ष हाजियों को मक्का मदीना जाने के लिए रांची से विमान सेवा मुहैया कराने की बात कही गई है, जिसकी जिम्मेदारी गो फर्स्ट एयरलाइंस कंपनी को दी गई है. लेकिन, पिछले दिनों गो फस्ट एयरलाइंस कंपनी के दिवालिया घोषित हो जाने के कारण यह संशय बरकरार है कि यात्रियों को मक्का मदीना तक ले जाने के लिए कौन सी वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जाएगी या फिर इस वर्ष भी यात्रियों को कोलकाता एयरपोर्ट से ही मक्का मदीना का सफर करना पड़ेगा.

हज जाने वाले हाजियों ने व्यवस्था को लेकर जतायी संतुष्टि:वहीं हज जाने वाले हाजियों ने भी झारखंड सरकार के इंतजाम से संतुष्टि जाहिर की है. हज जाने वाले हाजी मोहमद हुरूलुद्दीन ने बताया कि कोरोना के बाद पहली बार हाजियों का जत्था रवाना हो रहा है, जिससे निश्चित रूप से हाजियों में उत्साह है. खासकर जिस प्रकार से इस वर्ष हज कमेटी ने हाजियों के जाने से पहले उनके स्वास्थ्य, उनके टीकाकरण और कागजी प्रक्रिया को सरल किया है, जो कहीं ना कहीं से हाजियों को राहत पहुंचाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details