रांची:कोरोना काल के बाद झारखंड में एक बार फिर से हज यात्रा शुरू हो रही है. 21 मई से झारखंड में हज यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. इसके लिए हज भवन ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है. इस वर्ष हज यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार की बात करें तो हज यात्रा के लिए झारखंड से कुल 2800 यात्रियों ने अपना निबंधन कराया है. जिनमें से 2400 लोग रांची से उड़ान भरेंगे, जबकि 400 लोग कोलकाता से हज यात्रा के लिए जाएंगे. 21 मई से हज यात्रा की शुरुआत हो रही है, जो 6 जून तक चलेगी.
यह भी पढ़ें:Centre Abolishes VIP Quota For Hajj : सरकार ने हज का 'वीआईपी कोटा' खत्म करने का फैसला किया
झारखंड सरकार की तैयारियों की बात करें तो कडरु स्थित हज हाउस में हाजियों के लिए ट्रेनिंग कैंप चलाए जा रहे हैं. हज हाउस में हो रही तैयारी को लेकर झारखंड राज्य हज समिति के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जिया उल अंसारी ने बताया कि 21 मई को हज यात्रा का पहला जत्था रवाना होगा. इसके लिए हज हाउस में स्वास्थ्य संबंधी टीकाकरण व्यवस्था भी कराए गए हैं. इसके अलावा प्रशिक्षकों की तरफ से प्रत्येक जिले में जाने वाले हाजियों को प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 21 मई को जाने वाले हाजियों को 19 मई से ही हज हाउस पहुंचना है. 2 दिन पहले हज हाउस पहुंचने वाले हाजियों के रहने और खाने के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. हज हाउस प्रबंधन की तरफ से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मक्का मदीना जाने वाले हाजियों को तीन लाख 85 हजार रूपये जमा कराए जा रहे हैं, जिसमें उनके आने-जाने के किराए के साथ-साथ मक्का मदीना में होने वाले अन्य खर्च की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
झारखंड के हाजियों के साथ ना हो राजनीति- इरफान अंसारी: हज हाउस में हो रहे इंतजाम को लेकर हज समिति के चेयरमैन और विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इस वर्ष हज यात्रा करने वाले हाजियों में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है. हाजियों की उमंग को देखते हुए उनके तरफ से भी वह सारे प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे हज यात्रियों को मक्का मदीना का सफर करने में आसानी हो. उन्होंने कहा कि बतौर चेयरमैन सभी हाजियों को संदेश देकर यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस वर्ष हज पर जाने वाले सभी यात्री निश्चिंत होकर हज पर जाएं, क्योंकि झारखंड राज्य से जाने वाले सभी यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल सरकार रखेगी.