रांची: कोविड-19 संक्रमण काल में छठ महापर्व को लेकर सरकार की ओर से अब तक गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, जिससे रांची नगर निगम के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि तरह की व्यवस्था छठ घाटों पर की जाए. हालांकि शहर के तालाबों और जलाशयों के साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्था की दिशा में नगर निगम कार्य कर रही है.
रांचीः छठ महापर्व पर गाइडलाइन का इंतजार, नगर निगम के सामने असमंजस की स्थिति - छठ महापर्व 2020
रांची में छठ महापर्व को लेकर सरकार की ओर से अब तक गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. इसकी वजह से नगर निगम के लिए घाटों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में असमंजस हो रहा है.
नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर लगातार पदाधिकारी तालाब सफाई की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर छठ महापर्व के लिए गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. इसको लेकर शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने जल्द से जल्द गाइडलाइन जारी करने की मांग भी की है.
इसे भी पढ़ें-चाईबासा के सारंडा में गजराज का आतंक, बुजुर्ग की ली जान
छठ महापर्व व्यवस्था
शहर की मेयर आशा लकड़ा ने कहा है कि सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी नहीं किए जाने की वजह से असमंजस की स्थिति है कि किस तरह से रांची नगर निगम तालाबों में छठ महापर्व के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा है कि बावजूद इसके नगर निगम की ओर से पिछले वर्षों की तरह छठ घाटों पर साफ सफाई समेत सुरक्षा के लिहाज से अभियान चलाए जा रहे हैं. उन्होंने सरकार से छठ महापर्व को लेकर गाइडलाइन जारी करने की मांग की है, ताकि समय रहते छठ घाटों पर निगम की ओर से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके.