झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में होटलों और रेस्टोरेंटों में नहीं होगी भीड़, प्रशासन ने जारी किया दिशा निर्देश - नए साल के आगमन

साल 2019 अलविदा होने जा रहा है. नए साल के पूर्व संध्या और एक जनवरी को होटलों और रेस्टोरेंटों में लोगों की भीड़ एकत्रित होने की संभावना है. इसे देखते हुए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिन होटलों या रेस्टोरेंटों में लोगों की भीड़ जमा होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Guidelines issued for hotel regarding New Year celebration in ranchi
प्रशासन ने जारी किया दिशा निर्देश

By

Published : Dec 29, 2020, 8:43 PM IST

रांची: नए साल के आगमन पर रांची जिले के विभिन्न बार, रेस्टोरेंट और होटलों में 31 दिसंबर 2020 और 1 जनवरी 2021 को अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन के ओर से मंगलवार को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दिशा निर्देश जारी किया गया है, जिसका अनुपालन करना सभी बार, रेस्टोरेंट और होटल संचालकों को आवश्यक होगा. दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी.

इसे भी पढे़ं: हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर हजारीबाग को सौगात, 24 योजनाओं का हुआ शिलान्यास

निम्नलिखित दिशा निर्देशों का करना होगा अनुपालन

1. जितने भी प्रतिभागी, आगंतुक हैं. उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करना होगा.

2. सभी बार, रेस्टोरेंट, होटल संचालक मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

3. किसी भी परिस्थिति में सामाजिक दूरी का उल्लंघन नहीं होना चाहिए.

दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई

कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए 31 दिसंबर 2020 और 1 जनवरी 2020 को बार, होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को जिला प्रशासन के ओर से जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. उसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आपदा प्रबंधन अधिनियम के सुसंगत धाराओं और आईपीसी की धारा 188 के तहत उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details