रांचीःराज्य में हेमंत सोरेन (Hemant Soren in Jharkhand) के नेतृत्व में बनी सरकार 29 दिसंबर 2022 को तीन वर्ष पूरा कर रही है. पिछले तीन सालों में सरकार के साथ कई खटी मिठी यादें जुड़ी हुई हैं. इन सबके बीच वर्तमान सरकार अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए 29 दिसंबर को भव्य सालगिरह मनाने की तैयारी में है. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां निशाना साधना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: बीजेपी विधायकों ने की गीत गाकर सरकार की आलोचना, देखें वीडियो
प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित होनेवाले इस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की जनता को कई सौगात देने जा रहे हैं. मुख्य समारोह को भव्य बनाने को लेकर सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और सभी जिले ऑनलाइन के जरिए मुख्य समारोह से जुड़े रहेंगे. इस अवसर पर करोड़ों की लागत से कई योजनाओं की शुरुआत होगी. वहीं कई योजनाओं का उदघाटन किया जायेगा.
इन योजनाओं में डीबीटी के माध्यम से राज्य के 10 लाख किसानों को सूखा राहत राशि, 25 लाख प्री-मैट्रिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और 5 लाख 60 हजार बच्चियों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभ का तोहफा मिलेगा. इसके अलावे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों राज्य में बन रहे 50 मॉडल स्कूल भवनों का उद्घाटन के साथ साथ लॉन्चिंग ऑफ पोर्टल फॉर मॉनिटरिंग इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड पोर्टल का भी शुभारंभ किया जायेगा. हेमंत सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल को एतिहासिक बताते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता कहते हैं कि सरकार के तीन साल पूरे होने की खुशी में राज्य की जनता खासकर युवाओं को तोहफा मिलेगा, जिसकी तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम से लेकर पुलिस को विशेष भत्ता दिया गया. इस नई व्यवस्था कोभाजपा पचा नहीं पा रही है.
हेमंत सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल पूरे होने पर सियासत शुरू हो गई है. सत्तापक्ष सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं तो विपक्षी पार्टियां हेमंत सरकार को पूरी तरह फेल बताने में जुटी है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार में विकास कार्य ठप है. कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया, जिसे जनता याद रख सके. सरकार ने जो भी योजना लाने की कोशिश की, वह लटकाने वाली योजना थी. बीजेपी विधायक अमित मंडल ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. राज्य की विकास योजनायें लटकती हुई है, जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है. बहरहाल, आरोप प्रत्यारोप के बीच सरकार अपने तीन वर्षों का लेखा जोखा जनता के बीच रखने की तैयारी में हैं. इसको लेकर तैयारी पूरी की जा रही है.