झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPSC Controversy: राजभवन से निकलने के बाद जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी ने कुछ यूं दिया जवाब, देखें पूरी रिपोर्ट

जेपीएससी विवाद मामले में राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) ने जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी को तलब किया है. राजभवन से निकलने के बाद अमिताभ चौधरी (Amitabh Choudhary) ने मुस्कुरा कर मीडिया को कुछ यूं जवाब दिया.

JPSC Chairman Amitabh Choudhary
JPSC Chairman Amitabh Choudhary

By

Published : Nov 24, 2021, 11:17 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 5:23 PM IST

रांची:जेपीएससी चेयरमैन अमिताभ चौधरी को राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) ने बुधवार को तलब किया. इस बीच राज्यपाल से मुलाकात करने जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी (Amitabh Choudhary) पहुंचे. मौके पर राजभवन से निकलने के बाद अमिताभ चौधरी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. हालांकि इशारों ही इशारों में उन्होंने कई बातें कह दी.

ये भी पढ़ें-JPSC आंदोलनकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

जेपीएससी विवाद

सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी रिजल्ट 2021 रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी मोराबादी मैदान से जेपीएससी की ओर निकले थे. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया था. ये मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. इस पूरे मामले को लेकर और लाठीचार्ज के विरोध में मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यपाल से मुलाकात कर पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया गया था. उसके बाद राज्यपाल रमेश बैस ने जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी और रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को राजभवन बुलाया था. मौके पर राजभवन में राज्यपाल के साथ जेपीएससी के चेयरमैन की घंटों बातचीत हुई है.

देखें पूरी खबर

हालांकि राजभवन से निकलने के बाद अमिताभ चौधरी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे चेहरे में जो खुशी झलक रही है. इससे जवाब आपको मिल रहा होगा. हालांकि इस दौरान भी मीडिया को कई सवालों का जवाब जेपीएससी के चेयरमैन से नहीं मिला.

मामले को लेकर बीजेपी है मुखर

इस मामले को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप के लिए गुहार लगाई थी. जिसके बाद राज्यपाल ने जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को तलब किया था. इसी के तहत बुधवार को जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. साथ ही जिले के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा भी राजभवन पहुंचे.

जेपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग

दरअसल, राजभर के जेपीएससी के अभियर्थियों द्वारा पिछले कई दिनों से मोरहाबादी मैदान के गांधी प्रतिमा के पास सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है. उनके द्वारा जेपीएससी में अनियमितता का आरोप लगाया गया है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि कई परीक्षा सेंटर के क्रमवार अभ्यर्थियों को पास किया गया है. जबकि मेघावी छात्र फेल कर दिये गए. इसको लेकर जेपीएससी अध्यक्ष से मुलाकात करने के लिए न्याय मार्च निकालने पर अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे अभ्यर्थियों में खासा आक्रोश है.

बीजेपी ने राज्यपाल से हस्तक्षेप की लगाई थी गुहार

जेपीएससी मसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात कर जेपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग भी की गई थी. साथ ही लाठीचार्ज में दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई गई थी. इसी के तहत जेपीएससी अध्यक्ष को तलब किया गया और इस मसले पर एसएसपी भी राजभवन पहुंचे थे.

कहा रहें निश्चिंत

वहीं, जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद कुछ भी कहने से इनकार करते नजर आए. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि निश्चिंत रहें. वहीं राजपाल से क्या कुछ चर्चा हुई. इस मसले पर उन्होंने कहा कि वह इस चर्चा को सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं.

Last Updated : Nov 24, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details