रांची:कांके विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक समरी लाल की मुसीबत बढ़ती दिख रही है. राज्यपाल रमेश बैस ने उनकी सदस्यता पर फैसला लेने के लिए चुनाव आयोग से मंतव्य मांगा है. दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने राज्यपाल को पत्र लिखकर समरी लाल की सदस्यता मामले में चुनाव आयोग से राय लेकर फैसला लेने का आग्रह किया था.
आपको बता दें समरी लाल ने एससी के लिए रिजर्व कांके विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. लेकिन इसी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सुरेश बैठा ने उनके जाति प्रमाण पत्र पर सवाल खड़े किए थे. इसको लेकर झारखंड हाई कोर्ट में भी याचिका दायर है. इसी बीच कल्याण सचिव की अध्यक्षता में गठित छानबीन समिति ने समरी लाल को साल 2009 में आवंटित जाति प्रमाण पत्र को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया. समिति का कहना था कि समरी लाल मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और आजीविका चलाने के लिए रांची में बसे थे. लेकिन उन्होंने गलत तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनवाकर रिजर्व सीट से चुनाव लड़ा था.