रांची:राजधानी के मोराबादी में झंडोत्तोलन करने के बाद राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू राजधानी रांची के जिला स्कूल परिसर स्थित शहीद स्मारक पहुंची और वहां भी झंडो फहराया और शहीदों को नमन किया. ये शहीद स्मारक कई मायनों में ऐतिहासिक है.
शहीद स्मारक पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया झंडोत्तोलन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - flag was hoisted at martyr's memorial
रांची में जिला स्कूल परिसर स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झंडा फहराया. साथ ही शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में वाम दलों की रैली आज, कांग्रेस का किसानों के दिल्ली कूच को समर्थन
ऐतिहासिक महत्व से सराबोर है शहीद स्मारक
हर साल मोराबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके शहीद स्मारक जिला स्कूल परिसर में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने यहां झंडा फहराया. जिला स्कूल परिसर स्थित शहीद स्थल ऐतिहासिक हैं. शहीद चौक से लेकर जिला स्कूल परिसर का पूरा भवन ही ऐतिहासिक महत्व से सराबोर है. हर साल शहीदों को स्मरण करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस साल भी शहीद सप्ताह के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.