झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सभी विश्वविद्यालय प्रबंधकों के साथ की बैठक, 13 एजेंडों पर हुई चर्चा - राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कुलपतियों से 13 एजेंडों पर चर्चा की

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के प्रबंधकों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस दौरान उन्होंने कुल 13 एजेंडों पर चर्चा की. बैठक के दौरान चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन के आलावा विभिन्न मुद्दों पर विश्वविद्यालय प्रबंधकों को कई दिशा निर्देश दिए गए.

Governor Draupadi Murmu holds meeting with all university VC in ranchi
राज्यपाल ने कुलपतियों के साथ की बैठक

By

Published : Jul 24, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 6:04 PM IST

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कुल 13 एजेंडों को लेकर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक के दौरान चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन के आलावा विभिन्न मुद्दों पर विश्वविद्यालय प्रबंधकों को कई दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में मुख्य रूप से रांची विश्वविद्यालय, डीएसपीएमयू, सिदो कान्हू विश्वविद्यालय के अलावा राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति शामिल हुए, मौके पर विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार भी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

बैठक में कोरोना काल के दौरान पठन-पाठन और यूजीसी के गाइडलाइन का अनुपालन विभिन्न विश्वविद्यालयों की ओर से किस तरीके से किया जा रहा है, इस पर विशेष रूप से चर्चा हुई. कक्षाओं का ऑनलाइन संचालन को लेकर भी राज्यपाल ने कुलपतियों से रिपोर्ट मांगा है. चांसलर पोर्टल के माध्यम से कॉलेज स्नातकोत्तर विभागों में नामांकन की स्थिति और विश्वविद्यालय में महालेखाकार ऑडिट रिपोर्ट का अनुपालन को लेकर भी राज्यपाल सह कुलाधिपति ने जानकारी मांगी है. रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू के कुलपति ने एग्जामिनेशन के तारीख की जानकारी दी है, साथ ही चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन लेने को लेकर तैयारियों के संबंध में भी राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अवगत कराया है. जेपीएससी के पास कर्मचारियों की नियुक्ति यूजीसी मापदंड के आधार पर स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स पूरा होने जैसे मुद्दों पर इस दौरान विशेष रूप से चर्चा हुई है. वहीं विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत घंटी आधारित अनुबंध शिक्षकों के मानदेय को लेकर भी राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों को विशेष निर्देश जारी किया है.


इसे भी पढे़ं:- रांचीः बंद रहीं कृषि पंडरा बाजार समिति की दुकानें, चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर दो दिन और रहेगी बंदी

राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एग्जाम कंडक्ट करने को लेकर चर्चा की है. इस दौरान राज्यपाल ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ऑफलाइन एग्जाम कंडक्ट करने को लेकर सुझाव दिए हैं, साथ ही विद्यार्थियों के और भी कई परेशानियों को लेकर कुलपतियों ने राज्यपाल के साथ विचार विमर्श किया है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 6:04 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details